Sa Re Ga Ma Pa Little Champs: टीवी के सबसे पुराने सिंगिंग रिएलिटी शो सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स की सुरीली शुरूआत हो चुकी है। गायकी के छोटे उस्तादों का हुनर देख शो के तीनों जज हैरान हैं। शो पर ऑडिशन देने आए नन्हें जै़द ने जब सुरों की तान छेड़ी तो वहां बैठे सभी लोग उनकी गायिकी के मुरीद हो गए। उन्होंने जैसे ही मौला-मौला सॉन्ग गाना शुरू किया तो सब उनका गाना सुनते ही रह गए। वहीं शो के जज अल्का याग्निक, कुमार सानू और उदित नारायण सुरों के इस धुरंधर से इतना इंप्रेस हुए की तीनों ने ज़ैद के पैर तक छू डाले।
वहीं इससे पहले शो के प्रीमियर के दिन पंजाब के सतीश ने सभी जजेज का ध्यान अपनी तरफ खींचा। सतीश ने हारमोनियम के साथ मेरे रश्के कमर गाने गा कर पूरा समा बांध दिया। सतीश की तारीफ में सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं। इस दौरान सतीश ने कहा, हाईट कम होने की वजह से उसे लोग बौना और जोकर कह कर बुलाते थे। सतीश की बात सुन जजेज कहते हैं कि तुम्हारी गायिकी से आज कद ऊंचा हो गया।
इसके अलावा शो में टैलेंट के साथ कॉमेडी का भी खूब तड़का लग रहा है। जहां एक बच्चा ऑडिशन के दौरान अल्का याग्निक की यह कहते हुए बोलती बंद कर दी वह उन्हें गाना सिखाने आया है। अलका याग्निक पूछती हैं आपने कहीं गाना सीखा है, इस पर बच्चा दिलचस्प जवाब देते हुए कहता है कि मैं गाना सीखता नहीं हूं सिखाता हूं। बच्चे की इस बात को सुनकर शो के तीनों जजेज़ काफी हैरान रह जाते हैं।


कोलकाता की तनिष्क बागची के गाने सुन उदित नारायण कहते हैं कि अब समझ में आया कि तुम्हारी मां क्यों मुझे पसंद करती हैं। वह सच्चे आर्ट को पहचानती हैं। वहीं अल्का उदित जी के मजे लेते हुए कहती हैं कि आज ये टमाटर बन कर आए हैं। इसके साथ ही अल्का याग्निक उदित नारायण के बार बार हाथ पकड़ने को लेकर टोकती हैं और कहती हैं कि आज ये 22 बार हाथ पकड़ चुके हैं।
कोलकाता की तनिष्क बागची ने गाया- तेरे मेरे बीच में...। तनिष्क की मां उदित नारायण की फैन हैं और वह अरिजीत सिंह का फेमस सॉन्ग तुम ही हो गाने की फरमाइश करती हैं और उदित गाते भी हैं...
ऑडिशन में पंजाब के सतीश ने रश्के कमर पर ऐसी परफॉर्मेंस दी कि सभी ने खड़े होकर तालियां बजाई। 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के प्रतिभागी सतीश कुमार अपनी परफॉर्मेंस शुरू करते हैं और देखते ही देखते छा जाते हैं। सतीश कुमार ऑडिशन में 'रश्के कमर' सॉन्ग को गाया था। हाइट कम होने की वजह से सतीश को जोकर कह कर बुलाते थे।