एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के अफेयर का चर्चा फिल्मी दुनिया के गलियारों में काफी जोर-शोर से है। अक्सर कार्तिक और सारा को साथ घूमते पार्टी करते देखा जाता है। हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन के मौके पर कार्तिक-सारा स्टेज पर मस्ती करते नजर आ रहे थे। इस दौरान कार्तिक सारा से कहते हैं, कि क्या आपने कभी एक पैर में हील पहन कर कैट वॉक की है। जिस पर सारा ना करती हैं, इसके बाद कार्तिक उनसे कहते हैं, कि आज करके दिखाइये इतना तो बनता है। इसके बाद सारा एक पैर में हील पहन कर कैटवॉक कर रही होती हैं, तब अचानक से उनके कदम लड़खड़ा जाते हैं और वो गिरने लगती हैं, उसी वक्त तुरंत कार्तिक उन्हें पकड़ लेते हैं और गिरने से बचाते हैं।

कार्तिक का नाम अक्सर ही उनकी फिल्मों की एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जाता है। इससे पहले फिल्म पति पत्नी और वो में उनकी को-स्टार अनन्या पांडे के साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान कार्तिक के लिंकअप की खबरें आ रही थीं। वहीं करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर एक बार सारा ने अपने पिता सैफ अली खान के सामने कहा था, कि उन्हें कार्तिक आर्यन काफी पसंद हैं और वो उनके साथ डेट पर जाना चाहती हैं।

जिसके बाद इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। फिल्म की बात करें तो सारा और कार्तिक दोनों जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म आज कल में साथ नजर आयेंगे। ये पहला मौका होगा जब कार्तिक-सारा किसी फिल्म में साथ काम करेंगे। नवंबर में कार्तिक की फिल्म पति पत्नी और वो रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आई थीं। फिल्म को दर्शकों ने सराहा था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

यहां देखें वीडियो

वहीं अगर सारा की बात करें तो उन्होंने 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे, इसी साल उन्होंने रणवीर सिंह के अपोजिट सिंबा में भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में खासी जगह बनाई थी। लेकिन 2019 में सारा की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। फिलहाल वो वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 और कार्तिक आर्यन के साथ आज कल में का कर रही हैं।