बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने साल 1973 में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें लोकप्रियता 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से हासिल हुई। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और करीब 50 साल के करियर में 250 से भी ज्यादा हिंदी-मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया।
इसी में से एक शो था ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, जिसमें अभिनेता ने इंद्रवदन साराभाई का किरदार निभाया। ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ शो समय के साथ एक कल्ट क्लासिक बन गया था और उस समय लोगों ने इसे अपने समय से आगे बताया था। हालांकि, जब यह पहली बार टीवी पर प्रसारित हुआ, तो इसकी टीआरपी काफी कम थी और यह सतीश शाह के सबसे कम सफल शोज में से एक माना गया था। खुद अभिनेता ने भी एक बार इसे लेकर बात की थी।
यह भी पढ़ें: Satish Shah Death News Live Updates: आज पवन हंस श्मशान घाट में होगा सतीश शाह का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने जताया शोक
शो को बताया टीवी करियर की पहली असफलता
डीएनए से बात करते हुए एक पुरानी बातचीत में सतीश ने इसे अपने टेलीविजन करियर की पहली असफलता बताया था। उन्होंने कहा था, “एक बात बता दूं, हमने यह धारावाहिक साप्ताहिक के रूप में चलाया था। हालांकि, उस समय इसका ज्यादा प्रचार नहीं हुआ था। जब तक लोगों को पता चला कि यह एक अच्छा शो है और वे इसे देखने लगे, तब तक टीआरपी की कमी के कारण इसे बंद कर दिया गया था। यह मेरे टीवी करियर की पहली असफलता थी। मुझे बहुत बुरा लगा।”
इसके आगे उन्होंने कहा था कि फिर यह शो दैनिक के रूप में फिर से प्रसारित किया गया। तभी लोगों ने बहुत प्यार दिया। विडंबना यह है कि साराभाई जब पहली बार रिलीज हुआ था, तब बुरी तरह फ्लॉप रहा था। वरना यह अभी भी चल रहा होता और यह एक ऐसा शो था जिसके लिए मैंने अपनी फीस से भी समझौता किया था।
सतीश शाह ने रखी थी ये शर्त
आफ्टर आवर्स विद एएई को दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक देवेन भोजानी ने खुलासा किया कि सतीश एक शर्त पर ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ करने के लिए सहमत हुए थे और वह ये थी कि वे सिर्फ शाम 6 बजे तक काम करेंगे। हालांकि, जब उन्होंने सेट पर काम को एन्जॉय किया, तो जल्दी ही उन्होंने इस शर्त को बदल दिया।
डायरेक्टर ने कहा था, “वह असल जिंदगी में भी बहुत शरारती हैं। जब उन्होंने शो के लिए हामी भरी, तो वह ज्यादा काम नहीं करना चाहते थे, लेकिन चूंकि उन्हें शो पसंद आया, इसलिए वह इसे करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन इस शर्त पर कि वह केवल शाम 6 बजे तक काम करेंगे। हमने उनके शेड्यूल को उसी के अनुसार बनाया।
शुरुआत में 2-3 दिनों तक उन्होंने 6 बजे तक काम किया, लेकिन उसके बाद उन्हें इतना मजा आने लगा कि भले ही हम उनका पैक अप करते थे, वह सेट पर रात 9 बजे तक रहते थे, बस अन्य कलाकारों के साथ मस्ती करते थे।”
यह भी पढ़ें: Satish Shah Last Post: ‘आप हमेशा मेरे आसपास…’, निधन से एक दिन पहले सतीश शाह ने किया था ये पोस्ट, हुआ वायरल
