सारा अली खान अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने जा रही हैं। वे फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड रोल में नज़र आएंगी। इसके अलावा वे रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में भी लीड रोल पाने में कामयाब रही हैं। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म के लिए कियारा आडवाणी के नाम पर भी विचार किया जा रहा था लेकिन आखिरकार सारा अली खान के खाते में ये रोल आया।
शनिवार को सारा अली खान शानि मंदिर पहुंचीं थी। आज उन्होंने भाई इब्राहिम अली खान के साथ रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाया। सारा अली खान के मंदिर पहुंचने का वीडियो वायरल हो रहा है। सारा मंदिर से बाहर निकलकर दान करती भी नजर आती हैं। इब्राहिम और सारा अली खान जुहू के मंदिर में पहुंचे थे। उन्होंने तेल चढ़ाया और काला कपड़ा दान भी किया। हालांकि वहां मौजूद फोटोग्राफरों पर सारा थोड़ा भड़क गई थी और उन्होंने फोटो क्लिक न करने की रिक्वेस्ट की थी जब वे नहीं माने तो वे थोड़ा गुस्सा हो गईं थी। फिर दान देने के बाद वे अपनी कार में बैठकर वहां से चली गईं थी।
गौरतलब है कि इस साल के आखिरी दो महीनों में सारा की दो फिल्में आएंगी। जहां केदारनाथ’ की रिलीज डेट 30 नवंबर है वहीं ‘सिम्बा’ 28 दिसंबर को रिलीज होगी। सुशांत सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म केदारनाथ को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है वहीं ‘सिम्बा’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘टेम्पर’ का रीमेक है और इसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।