सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की गिनती बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार डॉटर्स में होती है। सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धमाल मचा रही है। अपनी एक्टिंग और अदाओं से लोगों को कायल बनाने वाली सारा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल सारा कुछ वक्त पहले एक वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची थीं, जहां पर उन्होंने सात समुंदर पार.. गाने पर डांस किया था। वीडियो में सारा के डांस मूव्स को देखने के बाद कहा जा सकता है कि वह किसी से कम नहीं हैं।
वीडियो में सारा व्हाइट कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और अपने डांसिंग अदाओं से लोगों का दिल जीतती दिखाई पड़ रही हैं। यह वीडियो बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन का है। इस पार्टी में बॉलीवुड के अन्य कई सितारों ने भी शिरकत की थी। इस मौके पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं सारा ने सबका ध्यान आकर्षित किया।
वीडियो को देखने के बाद लोग सारा अली खान डांस मूव्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सारा आप बिल्कुल दिव्या भारती की तरह डांस करने की कोशिश कर रही हैं। देखकर अच्छा लगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सारा आपका डांसिंग स्टाइल कमाल का है। भगवान आपको खूब तरक्की दें। एक अन्य यूजर लिखता है- सैफ अली खान की बेटी सारा बहुत अच्छी डांसर है। सो क्यूट।
बता दें कि सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी। फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद सारा को रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ में देखा गया। 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है।
