बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों और अपने अंदाज को लेकर काफी जानी जाती हैं। सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और जल्द ही वह आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह एक्टर अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी। सारा अली खान फिल्म के प्रमोशन को लेकर ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी सुनाए।
सारा अली खान ने शो पर बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां से झूठ बोला था और अगले ही दिन उनकी पोल खुल गई थी। सारा अली खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “एक बार मैंने अपनी मम्मी को झूठ बोला, जो कि नहीं बोलना चाहिए। मैंने मम्मी को बोला कि मैं पड़ोसी के घर हूं, लेकिन मैं लोकल ट्रेन लेकर एल्फिनस्टोन रोड चली गई।”
सारा अली खान की बातें सुनकर कपिल शर्मा ने उनसे एल्फिनस्टोन रोड जाने का कारण पूछा। इसका जवाब देते हुए सारा अली खान ने कहा, “मैं अपने किसी दोस्त से मिलने गई थी। अगली ही सुबह जब उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां गई थी तो मैं अटक गई। असल में उनको किसी पत्रकार ने फोन कर दिया था।”
सारा अली खान ने मां के सामने खुली पोल के बारे में आगे कहा, “पत्रकार ने उनसे कहा, ‘अमृता जी आपने अपनी बेटी की परवरिश इतनी अच्छी तरह से की है कि अब वो लोकल ट्रेन में सफर करने लगी है।’ पत्रकार के पास मेरी फोटो तक थी, जो कि उसने मां को भेज दी थी।” सारा की बातों पर कपिल ने सवाल किया कि क्या दोबारा उन्होंने अपनी मां से झूठ बोला।
इस बात का जवाब देते हुए सारा अली खान ने कहा कि मैंने उसके बाद भी झूठ बोला, लेकिन कभी भी उसकी तस्वीरें नहीं छपीं। इससे इतर सारा अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और उनकी मां कभी भी शादी से जुड़े मसलों पर बातचीत नहीं करती हैं। इसका कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “वो चाहती हैं कि मैं केवल और केवल काम पर ही ध्यान दूं।”