बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। सारा अली खान हाल ही में अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आईं। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों से भी खूब सराहना मिल रही है। लेकिन एक्ट्रेस के मम्मी-पापा यानी सैफ अली खान और अमृता सिंह उनकी परफॉर्मेंस देखकर रो पड़े। इतना ही नहीं, भाई इब्राहिम अली खान ने भी सारा अली खान के काम पर हैरान करने वाला रिएक्शन दिया।
अमृता सिंह और सैफ अली खान से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस सारा अली खान ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में किया। दरअसल, सारा अली खान से पूछा गया कि उनका सबसे कठोर आलोचक कौन है। इस बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “यह सवाल पूछने के लिए ‘अतरंगी रे’ अच्छी फिल्म नहीं है, क्योंकि वे दोनों ही बहुत खुश थे।”
सारा अली खान ने मां अमृता सिंह के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मां काफी भावुक हो गई थीं और वह हमेशा ही रहेंगी। और मेरे पिता एक बहुत ही मजबूत और सुलझे हुए इंसान हैं। लेकिन मुझे पता है कि मैंने मम्मी और पापा, दोनों को ही रुला दिया। आपके माता-पिता को आपपर गर्व है, इस बात को महसूस करना थोड़ा अजीब है।”
सारा अली खान ने इंटरव्यू में भाई इब्राहिम अली खान का भी रिएक्शन साझा किया। एक्ट्रेस ने कहा, “हमारी बॉन्डिंग ऐसी है कि हम एक-दूसरे के साथ अकसर मस्ती और मजाक ही करते रहते हैं। मैं उसकी गोलू-मोलू बहन हूं। लेकिन अब वह कहता है कि उसे मुझपर गर्व है और वह दूसरों से भी यहीं बातें कहता है। इसलिए मैं बहुत ज्यादा खुश हूं।”
बता दें कि सारा अली खान ‘अतरंगी रे’ से पहले फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक्टर वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। इसके अलावा सारा अली खान एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आजकल’ में भी नजर आई थीं, लेकिन इस फिल्म ने दर्शकों के साथ-साथ उनके पिता सैफ अली खान को भी निराश कर दिया था।