सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरें कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। बी-टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड तैमूर अली की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं। यदि करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स हैं तो वहीं उनके दो साल के बेटे तैमूर अली की भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है। एक ताजा इंटरव्यू में सारा अली खान ने तैमूर अली की पॉपुलैरिटी को लेकर एक बात कही है।

दिसबंर 2016 में जन्म के बाद से ही नीली आंखों वाले कपूर खानदान के लाडले की तस्वीरों को देखने के लिए फैन्स आतुर रहते हैं। अब फैन्स तैमूर के जन्मदिन पार्टीज, वेकेशन और प्ले डेट्स पर बारीकी से नजर रखते हैं। यहां तक कि तैमूर अली खान की बहन सारा अली खान को भी लगता है कि वह उनके परिवार के सबसे बड़े स्टार हैं। एक मैगजीन से बातचीत में सारा ने कहा, ”वह केवल बाहर निकलता है और खबर बन जाती है। जहां पर हम इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं।”

सैफ अली खान ने कुछ दिन पहले करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि तैमूर अली खान की एक तस्वीर 1500 रुपए में बिकती है। तस्वीर की कीमत जानकार फिल्ममेकर करण भी हैरान रह गए थे। सैफ ने बताया था कि इस बात की जानकारी उन्हें उनके ससुर रणधीर कपूर ने दी है। जहां करीना कपूर अपने बेटे को पर्पाजी से बचाकर रखना चाहती हैं तो वहीं सैफ अली खान ने कहा कि वह अपने बेटे तैमूर को अच्छे नैपी ऐड में देखना चाहते हैं। बता दें कि सारा अली खान ने अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

सारा ने अपनी सबसे अच्छी मिली तारीफ का भी खुलासा किया। सारा ने कहा, ”मैं अच्छी बात यह है कि लोगों को केदारनाथ मेरी पहली फिल्म नहीं लगी। यह सबसे बड़ा कॉम्पिलिमेंट है। हमारे लिए शूटिंग शेड्यूल काफी मुश्किलों भरा रहा, लेकिन अंत में मेरा काम तारीफ भरा रहा।” सारा को रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में भी देखा जा चुका है। ‘सिंबा’ साल 2018 की सबसे बड़ी हिट भी साबित हुई।

Photos: स्विट्जरलैंड में मॉम करीना और पापा सैफ के संग यूं मस्ती करते नजर आए तैमूर अली खान