एक्टर सैफ अली खान ने साल 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी। सैफ उस दौरान इंडस्ट्री में पैर जमा रहे थे और अमृता सिंह एक बड़ी एक्ट्रेस थीं। अमृता सिंह और सैफ अली खान ने इससे पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। सैफ से अमृता उम्र में 12 साल बड़ी थीं। यही वजह थी कि दोनों की शादी की उस दौरान काफी चर्चा भी हुई थी। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और साल 2004 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। सैफ से एक इंटरव्यू में इस बारे में पूछा भी गया था।

‘पिंकविला’ से इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान से सवाल पूछा गया था, ‘आप तलाक के भी एक मुश्किल दौर से गुजरे थे। आपने बच्चों को इस बारे में कैसे बताया था। क्या आपके दिमाग में भी ये एक तरह का बोझ था।’ सैफ ने इसके जवाब में कहा था, ‘बिल्कुल, ये दुनिया की सबसे भयानक चीज है। मुझे आज भी लगता है कि काश ये अलग हो सकता था। मैं समझता हूं कि ये किसी भी सूरत में ठीक नहीं था। अमृता से अलग होने का फैसला मेरे लिए भी मुश्किल था। मैंने उस रिश्ते में शांति ढूंढने का प्रयास किया था।’

सैफ ने आगे कहा था, ‘जब मेरी शादी हुई तो मैं सिर्फ 20 साल का था। मैं बहुत युवा था। मुझे बहुत दुख होता है, यहां तक कि मैंने अमृता से अलग होने के बारे में सोचा भी नहीं था। पैरेंट्स होना एक बहुत जिम्मेदारी का काम होता है। हर कोई इन दिनों मॉडर्न रिलेशनशिप को स्वीकार कर रहा है। ऐसा बिल्कुल ठीक नहीं है कि कोई भी बच्चा अपने घर के सुख से वंचित रह जाए। ये मेरे लिए बिल्कुल आसान नहीं था। लेकिन कई बार आपको घर की शांति के लिए ऐसे फैसले लेने होते हैं। मैंने भी ऐसा ही किया।’

क्या था कारण? सैफ ने बताया था, ‘मैं अपने बच्चों सारा और इब्राहिम के लिए एक अच्छा घर बनाना चाहता था यही वजह थी कि मैंने तलाक लेने का फैसला किया था।’ बता दें, अमृता सिंह से अलग होने के बाद सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म टशन के सेट पर हुई थी। सैफ ने बताया था, ‘उस दौरान मैं काफी अकेला महसूस कर रहा था। ये सच में मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था।’ दूसरी तरफ करीना से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ‘मुझे सैफ को देखते ही उनसे प्यार हो गया था और ये फिल्म टशन के सेट पर पहली बार हुआ था।’