बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म ‘केदारनाथ’ के पोस्टर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। जी हां, बहुत दिनों से इस फिल्म कोल लेकर चर्चा थी कि फिल्म केदारनाथ में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपना डेब्यूट करने जा रही हैं। वहीं कहा ये भी जा रहा था कि अपनी पहली फिल्म में सारा एक्टर सुशांत के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। इसके चलते अब इस फिल्म का पोस्टर लुक जारी किया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में पहाड़ियां नजर आ रही हैं, जिसके बीचों बीच त्रिशूल दिखाई दे रहा है। वहीं पीले रंग से आगे लिखा है ‘केदारनाथ’। फिल्म की टैग लाइन में सबसे पहले ध्यान जाता है जो अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। टैक लाइन के तौर पर लिखा गया है,’ लव इज पिलग्रेमेज’ मतलब प्यार एक तीर्थ यात्रा है।
यह मोशन पोस्टर देख कर हर कोई दिमाग दौड़ा रहा है कि आखिर फिल्म में क्या होने वाला है। पोस्टर में फिल्म की टैग लाइन सबसे ज्यादा खास मानी जा रही है। जिसे फिल्म के टाइटल से जोड़ कर कुछ खास तरीके से देखने की कोशिश की जा रही है। बता दें, पिछले दिनों सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं। वहीं सुशांत और सारा को भी एक साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था। इसके अलावा डायरेक्टर अभिषेक कपूर और सारा कुछ वक्त पहले केदारनाथ मंदिर के दर्शन कर के भी आए थे। अभिषेक फिल्म की रीसर्च को लेकर उत्तराखंड के पहाड़ों में भगवान केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे थे।
A post shared by Filmfare (@filmfare) on
A post shared by sushantsinghrajput (@mahi_sushant_united) on