Sapna Choudhary Dance Video (सपना चौधरी डांस वीडियो): हरियाणा की डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है। भोजपुरी और पंजाबी सिनेमा ने भी अपनी छाप छोड़ चुकीं सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का एक पुराना वीडियो यू-ट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। ‘रोटियां के टोटे’ (Rotiya Ke Tote) गाने में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) सुहागरात के दिन अपने ‘रूठे पति’ को मनाते हुए नजर आ रही हैं। सपना ने गाने में अपने डांसिंग मूव्स और एक्सप्रेशन्स से लोगों का दिल जीत लिया है। ऑरेंज कलर के लहंगे में सपना चौधरी का लुक भी देखने लायक है।

दरअसल, ‘रोटियां के टोटे’ (Rotiya Ke Tote) गाने की शुरुआत में सपना के ‘पति’ इस बात से नाराज होकर घर से जाने लगते हैं कि उनकी शादी एक काली लड़की से हो गई है। हालांकि अपने पिता की डांट के कारण सपना के पति कमरे में जाते हैं तो सपना (Sapna Chaudhary) मुंह ढ़ककर बेड में बैठी होती हैं। सपना ने उनके ‘पति’ कहते हैं कि सपना मुझे माफ कर दो, लेकिन तुम काली हो और मुझे काला रंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है। जिसके बाद सपना गाना गाते हुए अपने ‘रूठे पति’ को मनाते हुए कहती हैं कि दुनिया में केवल दो ही रंग होते हैं एक काला और गोरा, तीसरा नहीं होता है। सपना ने जिस तरह से गाने में डांस किया वह भी काबिले-तारीफ है।

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के इस वीडियो को 2.5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया है। वीडियो को 59 हजार लोगों ने लाइक किया है, जबकि कमेंट्स की संख्या 3 हजार से ज्यादा है। सपना के वीडियो को यू-ट्यूब चैनल Sonotek Music ने शेयर किया है।

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) सोशल मीडिया के अलावा अब देश का भी एक-जाना माना चेहरा हैं। सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन यानि 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। सपना की कोई भी तस्वीर या वीडियोज कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। सपना चौधरी भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में अपने डांसिंग नंबर का तड़का लगा चुकी हैं। सपना (Sapna Chaudhary) ने हालिया रिलीज ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ के एक्टिंग डेब्यू भी कर लिया है।

PHOTOS: दुल्हन के लिबास में सपना चौधरी जीत रहीं फैंस का दिल