Sapna Chaudhary, Sapna Choudhary, New Photo, Song, Video: हरियाणवी सिंगर और रागिनी डांसर सपना चौधरी ने अपना नया वेस्टर्न लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अपने डांस वीडियो के लिए अपने फैंस की चहेती सपना चौधरी ने व्हाइट ड्रेस में फोटो शेयर करते हुए पूछा भी है कि किस किस को व्हाइट कलर पसंद है। उन्होंने ग्लिटर टॉप स्कर्ट में ये फोटो शेयर की है। इसे उनके चाहने वाले बहुत पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन में बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर टीवी और फैशन स्टार्स तक ग्लिटर ड्रेस काफी पसंद करते हैं। ट्रेंड में आए इस शाइनी फैशन को सपना ने भी ट्राई किया और वह काफी वेस्टर्न दिख रही हैं। उनके फैंस ने भी उनके इस लुक की तारीफ की है। पिछले 24 घंटे में ही उनकी फोटोज को 1 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं।
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं सपना चौधरी ने इंस्टा पर शेयर की इन फोटोज में अपनी डिजाइनर शुचि रेवा शर्मा को भी टैग किया है। उन्होंने इन कपड़ों की शॉपिंग जारा से की है। ग्लिटर टॉप स्कर्ट के अलावा सपना ने क्लासी शूट और बड़े इयरिंग भी पहने हुए हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी एक डांस वीडियो को लेकर यूट्यूब पर छाई हुई हैं। उनका ये पंजाबी सॉन्ग लूटेरा फैंस को बहुत पसंद आया है, जिसने उनको रेगुलर ट्रेंड में ला दिया है। वहीं सपना का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सिर पर चुन्नी ओढ़े डांस करती दिख रही हैं। सपना जिस गाने पर डांस कर रही हैं उस गाने के बोल हैं- ‘चुंदड़ी जयपुर की’। यह सॉन्ग वैसे तो है हरियाणवी लेकिन इसके बोल और डांस राजस्थानी फोक डांस से मेल खाता है।
वायरल वीडियो सपना के किसी इवेंट का है जिसमें वह डांस परफॉर्म करते दिख रही हैं। इस गाने को P&M Sapna Official नाम के यूट्यूब चैनल पर 25 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो को 1 लाख से अधिक बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है।