Sapna Choudhary New Dance Video (सपना चौधरी हरियाणवी सॉन्ग डांस वीडियो): हरियाणा की जानी-मानी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का नया गाना ‘मरजानी’ इंटरनेट पर छाया हुआ है। सपना चौधरी अपने नए गाने में अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल से लोगों का दिल जीतने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं। पिंक और ग्रीन कलर की लहंगा-चोली में सपना चौधरी का नया लुक और अंदाज देखने लायक है। सपना के साथ ‘मरजानी’ गाने पर कई लोग भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी का नया गाना यू-ट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।

सपना ने ‘मरजानी’ गाने की एक वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में सपना चौधरी के माथे पर सांप वाला निशान भी बना हुआ है। जबकि सपना के नए हरियाणवी गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं- ‘मेरे हुसन पे हाय रे छोरे कट कट मर जा से’। सपना चौधरी के डांस मूव्स काबिले-तारीफ हैं। सपना का नया वीडियो देखने के बाद फैन्स काफी खुश हैं और उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। गाने को कविता शोबू और वीरेन्दर पाल बिंदा ने अपनी आवाज दी है जबकि इसे कोरियाग्राफ पवन राजपूत और बसंत कुमार ने किया है। सपना के इस गाने को Sonotek नाम के यू-ट्यूब चैनल ने शेयर किया है। गाने को अबतक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं जबकि कमेंट्स और लाइक्स की संख्या हजारों में हैं।

सपना चौधरी हरियाणवी गाने के अलावा पंजाबी और भोजपुरी गानों पर भी अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं। सपना चौधरी सिंगिंग और डांसिंग में सफलता हासिल करने के बाद अब एक्टिंग में हाथ अजमा रही हैं। सपना चौधरी की बॉलीवुड डेब्यू ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में सपना चौधरी ने पुलिस वाले की भूमिका अदा की है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ चार दोस्तों की कहानी हैं। जो अपनी लाइफ में एक सफल मुकाम हासिल करना चाहते हैं।

PHOTOS: दुल्हन के लिबास में सपना चौधरी जीत रहीं फैंस का दिल