Sapna Choudhary: सपना चौधरी अपने डांस से शहर-शहर और गांव-गांव की रौनक बन जाती हैं। हरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी जहां जाती हैं अपनी छाप छोड़ देती हैं। ऐसे में सपना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सपना चौधरी काफी मायूस दिख रही हैं। इमोशनल और दबे स्वर में गुस्से के साथ अपनी बात दर्शकों के सामने सपना रखती हैं। सपना इस वीडियो में कहती नजर आती हैं कि लोग अपनी बच्चियों को डांसर कभी न बनाएं। क्योंकि इस लाइन में काफी स्ट्रगल है और सपना चौधरी ने जो अपनी जिंदगी में सहा वह हर कोई नहीं सह सकता।
सपना चौधरी कहती हैं- ‘देखो जी अगर किसी के मन में ये वहम हो कि लड़की को डांसर बनाना हैतो मैं आपको शिक्षा दे रही हूं कि मत बनाना। आगे आपकी मर्जी है। सबको बड़ा शौक चढ़ा रहता है कि सपना चौधरी बनाना है- सपना चौधरी बनना है। आसान नहीं है। मैं चाहती हूं आप पढ़ों लिखो। खूब नाम कमाओ। मैं तो चाहती हूं कि धरती से ये डांसर का वजूद खत्म हो जाए। क्योंकि जो-जो मैंने बर्दाश्त किया है वह कोई नहीं कर सकता है।’ इस महफिल में सपना चौधरी लोगों से रिक्वेस्ट करती हैं कि सब बैठ जाएं।
सपना वीडियो में गुस्सा भी करती दिखती हैं। दरअसल, इस तरह के कार्यक्रमों में अकसर कुछ लोग हुडदंगबाजी करते हैं। ऐसे में सपना चौधरी माइक पर जोर से उन्हें बोलती हैं कि ‘बैठ जाओ और शर्मा कर लो।’
सपना चौधरी का डांस इतना पसंद किया जाता है कि पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी सपना के दीवाने हैं। वीडियो में कुछ बच्चे सपना को कहते हैं कि उन्हें सपना के साथ स्टेज पर डांस करना है। बच्चे अपनी डिमांड में कहते हैं कि उन्हें सपना के साथ आंख्यों का काजल गाने पर नाचना है। सपना चौधरी भी बच्चों के साथ बड़ी नर्मी और ममता के साथ पेश आती हैं।