Dosti Ke Side Effects Full Movie Leaked Online to Download: हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ 8 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होने से सपना चौधरी के फैन्स जहां एक ओर उत्साहित हैं तो वहीं दूसरी ओर परेशान भी हैं। फैन्स के परेशान होने का कारण है कि उनकी चहेती सिंगर और डांसर की फिल्म का लीक होना। दरअसल कई पाइरेटेड वेबसाइट सपना की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ को ऑनलाइन लीक करने का दावा कर रही हैं। दूसरी ओर चर्चा है कि फिल्मों को रिलीज वाले दिन ही लीक करने के लिए कुख्यात तमिलरॉकर्स ने भी फिल्म लीक कर दी है।

सोशल मीडिया पर फिल्म के कई पाइरेटेड लिंक शेयर किये जा रहे हैं। जिसमें ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ का फुल वर्जन उपलब्ध होने का दावा भी किया जा रहा है। सपना चौधरी के फैन्स भी सोशल मीडिया पर लोगों से फिल्म को थियेटर में देखने की अपील कर रहे हैं। सपना के फैन्स का कहना है कि फिल्म का मजा लेने के लिए सिनेमाघरों का रुख करें और पाइरेटेड लिंक को रिपोर्ट भी करें।

कुछ इस तरह से टॉरेंट वेबसाइट लिंक कर रहीं शेयर।

बता दें कि तमिलरॉकर्स दक्षिण भारतीय फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की भी फिल्मों को लीक कर देता है। इस लिस्ट में नई ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी’, ‘सिंबा’, ‘द एक्सीटेंडल प्राइम मिनिस्टर’ समेत ‘मारी-2’, सरकार, ‘सीमन राजा’, ‘2.0’ जैसी साउथ की चर्चित फिल्में शामिल हैं। कहा जा रहा है कि सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ के लीक हो जाने से मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। ऑनलाइन लीक के चलते फिल्म की कमाई में भी गहरा असर पड़ सकता है। हैदी अली अबरार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सपना चौधरी ने एक पुलिस वाले का रोल अदा किया है।