‘बिग बॉस’ की कंटेस्टेंट और देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी ने अपने डांस और अपने अंदाज से न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त पहचान बनाई है। सपना चौधरी इन दिनों भले ही स्टेज शो से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। सपना चौधरी ने इंडिया टीवी को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उनसे कई सवाल-जवाब किये गए। इंटरव्यू के बीच ही न्यूज ऐंकर ने जब पूछा कि वह इतनी मुंहफट क्यों हैं? इसपर सपना चौधरी ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद लोग भी तालियां बजाने लगे।

सपना चौधरी से न्यूज ऐंकर ने सवाल किया, “मुझे हमेशा से ही आपसे एक सवाल करना था कि आप इतनी मुंहफट क्यों हैं?” उनकी इन बातों का जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा, “मैं मुंहफट नहीं हूं, हां मैं सच बोलती हूं और वो बात ही आप जैसों के दिल में जाकर लग जाती है।”

सपना चौधरी के इस जवाब को लेकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दीं। सपना चौधरी ने सवाल के जवाब में आगे कहा, “मैं हमेशा सही बोलती हूं और बिल्कुल ठीक बोलती हूं। इसी वजह से मैं कई बार लोगों को बहुत दुखती भी हूं। लेकिन मेरा अंदाज ही यही है और इसे मैं छोड़ नहीं सकती।”


सपना चौधरी ने इस बात को लेकर आगे कहा, “गलत गलत है और सही सही है, चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लीजिए, सच बिल्कुल नहीं बदल सकता है। मैं हूं ऐसी, जिसको जो करना है कर ले।” इसके अलावा सपना चौधरी से एक सवाल यह भी किया गया कि आप जहां जाती हैं वहां दंगा क्यों होता है?

इस बात का जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा, “मैं कई बार स्टेज पर होती हूं तो मैं इतनी ज्यादा परेशान हो जाती हूं, क्योंकि मुझे मेरे ही सवालों के जवाब नहीं मिल पाते हैं तो मैं आपके सवालों के जवाब कैसे दूं। मुझे कई बार माइक में पूछना पड़ जाता है कि आप लोग आए कहां से हैं।”

इससे इतर इंडिया टुडे को दिये इंटरव्यू में सपना चौधरी ने कहा था, “मेरी एक इमेज बना दी गई है, जिससे मेरा दिल दुखता है। लोगों को लगता है कि सिर्फ ये स्टेज पर ही खत्म हो जाएगा, लेकिन नहीं मैं होने नहीं दूंगी। मैं चाहती हूं कि हर इंसान मुझे अलग-अलग अवतार में देखे।”