Sapna Choudhary: सपना चौधरी अपने डांस से अब तक कई सारे फैंस बना चुकी हैं। सपना की इतनी फैन फॉलोइंग है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम के अलग-अलग पेज बन चुके हैं। ये पेज सपना के डांस वीडियोज और तस्वीरों से भरे पड़े हैं। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सपना चौधरी देसी अंदाज वाले पहनावे में हरियाणवी गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस करके दिखा रही हैं। सपना चौधरी के इस गानेको देख कर उनके फैंस आहें भर रहे हैं। सपना पॉपुलर हरियाणवी गाना ‘तेरी लत लगजागी, तड़पाया न करै..’ गाने पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस करती नजर आ रही हैं।
सपना इस गाने का सिग्नेचर मूवमेंट इतने गजब अंदाज में कर रही हैं कि देखने वाले कह रहे हैं कि कहीं उन्हें देखते देखते लोग इसके आदी न हो जाएं। सपना देसी अंदाज में सूट पहन कर सिर पर दुपट्टा ओढ़े डांस कर रही हैं। फैंस को उनका ये अंदाज खूब भा रहा है। ऐसे में उनके डांस के साथ-साथ सपना के पहनावे की भी काफी तारीफें हो रही हैं। कहा जा रहा है सपना जिस लिबास के साथ रंग जमाती हैं, उनके जैसा कोई दूसरा नहीं है। देखें सपना का ये डांस:
सपना चौधरी हरियाण की नंबर वन डांसर मानी जाती हैं। सपना चौधरी को उनके फैंस ‘देसी क्वीन’ भी कहते हैं। ऐसे में सपना चौधरी ने अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अपनी बैक पर एक टैटू भी बनवाया। कई बार सपना की बैक पर बना ये टैटू चर्चा का विषय बना है। फैंस ने उनके इस स्टाइलिश टैटू को काफी पसंद भी किया।
हालांकि सपना के कुछ तस्वीरों में ये टैटू दिखता है तो कुछ में छिप जाता है। यही बात सपना के फैंस नोटिस करते हैं और फिर सपना से पूछते भी हैं कि आखिर वह टैटू गया कहां? सपना इन दिनों अपनी पॉपुलैरिटी और सक्सेस को खुलकर जी रही हैं। सपना आए दिन नए नए प्रोजेक्ट में काम करती नजर आ रही हैं। जल्द ही सपना के और नई एलबम के साथ फैंस के बीच नजर आएंगी।