Sapna Choudhary: सपना चौधरीहरियाणा की शान’ कही जाती हैं। लेकिन कुछ लोगों को सपना के डांस से दिक्कत रहती है। हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो लोगों की नजरों में खूब आ रहा है। वीडियो में सपना हल्के गुलाबी रंग के साटन सूट में लहराते हुए डांस कर रही हैं। सपना अपने पॉपुलर गाने ‘मन्ने पल पल याद तेरी तड़पावै..’ पर डांस कर रही हैं। इस गाने को देख लोग सपना के मूव्स की तारीफें कर रहे हैं।

तो वहीं कुछ लोग सपना के लिए कह रहे हैं कि ‘सपना ऐसा क्या खास डांस कर रही हैं इससे अच्छा तो मेरी बूढ़ी दादी डांस करती है।’ तो कोई कहता- ‘पब्लिक सपना में ऐसा क्या देख रही है जो इतनी भीड़ लगी है। सही में बहुत बेरोजगार है देश।’ तो किसी ने जवाब देते हुए कहा- ‘सपना चौधरी एक देवी है जो इतनी सारी पब्लिक देखने आई है, इस का आशीर्वाद रहा तो सबकी जिंदगी बन जाएगी इसलिए देखने आई है पब्लिक।’ तो कोई कहता नजर आया- ‘टिक टॉक के साथ इसे भी बैन कर दो।’

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सपना चौधरी के डांस को बुरा भला कहते दिखे। तो कोई इस वीडियो में कैमरा मैन को दोष देता दिखा। लेकिन सपना चौधरी के सपोर्टर्स हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं। सपना चौधरी के चाहने वाले उनकी पूरी तरफदारी करते हुए बोले- ‘सपना दीदी आप बहुत सुंदर लग रही हो। आप ऐसे ही डांस करती रहो।’ एक फैन ने लिखा- ‘कोई कुछ भी कहता रहे,कहने दो बस खुद पर ध्यान दो।’

 

सपना चौधरी आज कहां से कहां पहुंच गई हैं। सपना चौधरी के वीडियोज उनके फैंस देखने के लिए हमेशा उतावले रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर खूब ध्यान दे रही हैं। सपना चौधरी के एक साथ दो तीन एलबम सामने आए हैं अब नए एलबम में सपना ‘गुलाबो छोरी’ बनी नजर आ रही हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)