Sapna Choudhary Birthday: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी 28 साल की हो गई हैं। 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में जन्मीं सपना चौधरी ने स्टेज परफॉरमेंस की दुनिया में नाम कमाने के बाद काफी लोकप्रियता बटोरी है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब हरियाणा की इस मशहूर डांसर का परिवार मुफ्फलिसी में जिंदगी गुजार रहा था। सपना चौधरी ने खुद एक साक्षात्कार में बतलाया था कि ‘एक वक्त ऐसा था जब उन्हें आइसक्रीम खाने का मन होता था लेकिन इसके लिए उनके पास 5 रुपए भी नहीं थे। उस वक्त को याद करती हूं तो आज रोना आ जाता है।

मेरे पापा ने मुझे सपना बनाया। मेरे पापा सिंगर थे। वो गाते थे मैंने उन्हीं से सीखा। लेकिन पापा एक बार ऐसा बीमार पड़े कि फिर ठीक नहीं हो पाए। मेरी मम्मी ने 8 साल तक उनकी सेवा की। इलाज का खर्च इतना था कि हम लाखों के कर्ज में जूब गए अपना घर गिरवी रखना पड़ा बाद में काम कर के मैंने सबसे पहले अपने उस घऱ को छुड़वाया, क्योंकि वो मेरे पिता की निशानी थी।’

यहां आपको बता दें कि सपना चौधरी के पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। साल 2008 में सपना चौधरी के पिता का देहांत हो गया। पिता के देहांत के बाद बेहद ही मुश्किल हालातों से निकलकर सपना चौधरी ने स्टेज परफॉरमेंस की दुनिया में अपने संघर्ष की शुरुआत की। सपना के टैलेंट को लोगों ने सिर आंखों पर बैठाया। जल्दी ही सपना चौधरी स्टेज परफॉरमेंस की दुनिया में बड़ा नाम बन गईं।

संघर्ष से आगे बढ़ने वाली सपना चौधरी बिग बॉस के घर में भी नजर आ चुकी हैं। उनकी लोकप्रियता अब सिर्फ स्टेज परफॉरमेंस तक ही नहीं रही। सपना चौधरी भोजपुरी, हिंदी, पंजाबी गानों पर अब अपनी डांस का जलवा दिखा चुकी हैं तो उनकी एंट्री बॉलीवुड फिल्मों में भी हो चुकी है। हिंदी फिल्म ‘नानू की जानू’ में उनका आइटम नंबर लोगों को काफी पसंद आया था। जल्दी ही सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइट इफेक्ट’ में अहम किरदार निभाती भी नजर आएंगी।