बिग बॉस में एंट्री लेकर पूरे देश में सुर्खियां बटोरने वाली सपना चौधरी अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस के सहारे देश के कई हिस्सों में छाई रहती हैं। हरियाणा की इस मशहूर डांसर अब तक हरियाणावी गानों के अलावा भोजपुरी, हिंदी और पंजाबी गानों पर अपनी डांस का जलवा दिखला चुकी हैं। हाल ही में उनका एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना एक शादी के घर में डांस करते हुए दिखाई दीं। वे किसी हरियाणवी या बॉलीवुड इवेंट पर नहीं थी बल्कि एक परिवार में हो रही शादी पर देसी डांस कर रही थीं। सपना चौधरी अपने डांस के लिए काफी मशहूर हैं और इसी वजह से उनकी डिमांड पूरे देश में हैं। वे अक्सर देश के अलग-अलग हिस्सों में स्टेज परफॉर्मेंस देती रहती हैं।
अपने नेचुरल स्वभाव के लिए जाने जानी वाली सपना चौधरी बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत भी करने जा रही हैं। सपना जमीन से जुड़ कर हर वर्ग के लोगों से साथ घुल-मिल कर रहना पसंद करती हैं। यहीं स्वभाव इस वीडियो में भी दिखाई दे रहा है। फिलहाल इस वीडियो में उनका देसी डांस हर किसी को पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 11 की प्रतियोगी रह चुकीं सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था सपना बचपन से इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें उच्च शिक्षा छोड़नी पड़ी। 2008 में सपना चौधरी के पिता का निधन हो गया था, उस समय वह सिर्फ 18 साल की थीं।
एक इंटरव्यू के दौरान सपना चौधरी ने यह भी बताया कि कैसे बिग बॉस के घर से आने के बाद धीरे-धीरे उनकी जिंदगी बदलती चली गई। सपना चौधरी ने बताया था कि जब वो बिग बॉस के घर से निकलकर पहली बार एयरपोर्ट पर पहुंची थीं तो वहां कई सारे लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आ गए थे। सपना ने इस इंटरव्यू में बॉलीवुड में स्टार किड को लॉन्च किये जाने का भी विरोध करते हुए कहा था कि देश में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है उन्हें मौका मिलना चाहिए।