सपना चौधरी ने अपने डांस के दम पर बड़ा नाम कमाया है। हरियाणा की इस मशहूर डांसर ने स्टेज परफॉरमेंस से अपने करियर की शुरुआत की थी। सपना चौधरी ने शुरू में हरियाणवी गानों पर अपनी डांस का जलवा दिखाया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी, भोजपुरी और पंजाबी गानों पर भी डांस का जलवा दिखा कर लोगों को अपना कायल बना दिया। सपना चौधरी जल्दी ही हिंदी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में भी नजर आएंगी। फिल्म से जुड़े एक इवेंट में सपना चौधरी के साथ एक मजेदार वाकया हुआ।

इवेंट में शिरकत कर रही सपना चौधरी से जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि ‘फिल्मों में ज्यादा मेकअप करना पड़ता है आप ज्यादा मेकअप करती नहीं आपकी सुंदरता ऐसे ही बनी रहती है तो फिल्म के लिए आपने कैसे खुद को मैनेज किया?’ इसपर सपना चौधरी ने जवाब दिया कि ‘इसके लिए मैंने कुछ भी नहीं किया बल्कि यह अपने आप ही मैनेज हो गया। इसके बाद सपना चौधरी ने हंसते हुए कहा कि ‘आप लाइन मार रहे हो मेरे पर। ‘इतना कह कर वो हंसने लगीं। वहां आसपास मौजूद लोग भी सपना की बातें सुनकर हंसने लगे।

आपको बता दें कि फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ के निर्देशक जोयल डैनियल हैं। फिल्म का निर्देशन हादी अली अबरार हैं। फिल्म का निर्माण हैप्पीनेस फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म में विक्रांत आनंद लीड रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा ‘कसौटी जिंदगी की’ के फेम जुबैर खान और अंजू जाधव भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म पर बातचीत करते हुए सपना चौधरी ने कहा है कि इस फिल्म की कहानी में इमोशन और कॉमेडी सबकुछ नजर आएगा। हाल ही में सपना चौधरी अपनी डेब्यू फिल्म के एक पार्टी नंबर गाने ‘वखऱा स्वैग’ पर थिरकती हुई नजर आई थीं। सपना चौधरी बार टेबल पर चढ़कर डांस करती हुई नजर आई थीं। इसका वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में अंजू जाधव भी नजर आई थीं।

https://www.instagram.com/p/BpkXpDWAajs/