हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब सपना चौधरी का गाना ‘तेरी लत लग जाएगी’ यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में सपना चौधरी का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है जो दर्शकों को काफी लुभा रहा है। गाने में सपना चौधरी और रिकी राज ने अभिनय किया है। इस गाने को सोनू शर्मा और रुचिका जांगिड़ ने गाया है। वैसे तो इस हरियाणवी गाने को यूट्यूब पर सोनोटेक के ऑफिशियल चैनल पर बीते साल यानी साल 2017 में अपलोड किया गया था।

विसिंगरोहा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बने इस गाने के लिरिक्स नानू चोटीवाला ने लिखे हैं। यह हरियाणवी गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। आपको बता दें कि सपना चौधरी अब ना सिर्फ हरियाणवी गानों बल्कि भोजपुरी, पंजाबी और हिंदी गानों पर भी अपने बेजोड़ डांस से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं।

देखें वीडियो:

सपना चौधरी ने स्टेज डांस की दुनिया में बड़ा नाम कमाया। इसके बाद वो हिंदी और पंजाबी फिल्मों में स्पेशल डांस आइटम पर धमाल मचाती नजर आईं। लेकिन अभी हाल ही में सपना चौधरी का एक नया वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक फैमिली कार्यक्रम में डांस करती नजर आई थीं। सपना चौधरी ने अपने भाई की शादी की रस्म में खुलकर डांस किया था।

देखें वीडियो:


आपको बता दें कि डांसिंग के अलावा सपना चौधरी जल्दी ही एक्टिंग की दुनिया में भी अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में सपना चौधरी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।