हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। देशभर में अपने डांस से फैंस को दीवाना बनाने वाली सपना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज़ और वीडियो शेयर करके फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। हाल ही में सपना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘माई ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग और किस किस को पसंद है ये गाना?’ सपना के इस वीडियो को देख कर फैंस भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

All time favourite song. Or Kiss kiss ko pasand hai ye gana #favoritesong #desiqueen #thankgod #alwayspositive #workholic

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

एक यूजर ने लिखा, ‘ सपना चौधरी हम आपकी लाइव स्टेज परर्फोरमेंस को काफी मिस कर रहे हैं। लेकिन आप सोशल मीडिया के जरिए हमें एंटरटेन कर रही हैं। उसके लिए शुक्रिया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने सपना के लिए लिखा जल्द ही आपको फिर से स्टेज पर देखना चाहते हैं। दरअसल सपना जिस गाने को अपना ऑलटाइम फेवरेट बता रही हैं उसके बोल हैं, ‘एक चरखा गली दे विच’ इस गाने को पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर ने गाया था। गौरतलब है कि सपना ने बीते दिनों अपनी स्टेज पर्फोरेमेंस का एक वीडियो शेयर कर के बताया था कि वो लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा अपने काम को मिस कर रही हैं।

बता दें सपना चौधरी के लाइव स्टेज परर्फोरमेंस के दौरान हजारों लोगों की भीड़ जुट जाती है। उनके डांस का क्रेज ना सिर्फ युवाओं में देखने को मिलता है, बल्कि सपना के दीवानों की लिस्ट में बच्चों से लेकर बूढ़े तक शुमार हैं। लेकिन सपना को ये मुकाम यूं ही हासिल नहीं हुआ इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत लगन और अपने काम के प्रति ईमानदारी है।

सपना ना सिर्फ हरियाणा की बेस्ट डांसर हैं, बल्कि आज उन्हें देश के हर एक कोने में लोग पहचानते हैं। इतना ही नहीं सपना हरियाणा की उन सभी लड़कियों के लिए आज प्रेरणा भी हैं जो जिंदगी में कुछ पाना चाहती हैं लेकिन सामाजिक बंधनों के कारण अपनी हसरतों को दिल में ही दबाकर रखती हैं। सपना के बाद अब हरियाणा से नए टैलेंट उभर कर सामने आ रहे हैं। सपना ही की तरह ही सुनीता बेबी के डांस को भी फैंस अब खूब पसंद कर रहे हैं।