हरियाणा की डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वो न सिर्फ स्टेज परर्फोर्मर हैं। देशभर में उनके लाखों चाहने वाले हैं। इन दिनों बॉलीवुड में आउटसाइडर्स और नेपोटिज्म को लेकर बहस तेज है। वहीं सपना भी भाई-भतीजावाद को लेकर अपना विरोध जता चुकी हैं। कुछ साल पहले सपना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हिंदुस्तान में दुनिया जहान का टैलेंट है लेकिन फिर भी बॉलीवुड में स्टार किड्स को ही क्यों लॉन्च किया जाता है। ये काफी दुखद है मैं इसके पूरी तरह खिलाफ हूं।

दरअसल आजतक को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान सपना ने एंकर को बताया कि उनके पास कुछ भी टैलेंट नहीं है जितना देश के बाकी लोगों के पास है। कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म का नाम लेते हुए सपना ने कहा था आज सोशल मीडिया पर देखिये हमारे पास न जाने कितने ही टैलेंटेड एक्टर-एक्ट्रेस आपको देखने को मिल जाएंगे। लेकिन फिर भी इन युवाओं से ज्यादा बॉलीवुड में स्टार किड्स को तरजीह दी जाती है, जो कि मेरे हिसाब से गलत है और मुझे इस बात का दुख है।

हालांकि सपना ने आगे ये भी कहा कि एक्टर्स के बच्चों को लांच करना बुरी बात नहीं है। वो मानती हैं कि एक्टर्स के बच्चे भी एक्टर हों तो इसमें कोई हर्ज़ नहीं है। बहुत सारे अभिनेता-अभिनेत्रियों के बच्चे शानदार कलाकार भी हैं। लेकिन इन सबके के बीच बाहर वालों पर भी तो नज़र रखनी चाहिए। कहीं दूसरों का बेहतरीन टैलेंट बेकार न हो जाए। गौरतलब है पिछले दिनों एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही एक बार फिर नेपोटिज्म के मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है।

बता दें सपना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वो आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने डांस का एक वीडियो अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी स्टेज परर्फोरमेंस को मिस करने की बात कहते हुए फैंस से ढेर सारा प्यार जताया था।