सपना चौधरी अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस के सहारे देश के कई हिस्सों में छाई रहती हैं। हरियाणा की इस मशहूर डांसर ने बिग बॉस में एंट्री के साथ ही लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गई थीं। वे अब तक हरियाणावी गानों के अलावा भोजपुरी, हिंदी और पंजाबी गानों पर अपनी डांस का जलवा दिखला चुकी हैं। हाल ही में उनका एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सपना चौधरी का ये वीड‍ियो इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्‍स सपना पर बंदूक तान देता है। इसके बाद गुस्‍से में सपना बंदूक पकड़ लेती है और उस शख्‍स को जोर का तमाचा मार द‍ेती हैं। हालांकि ये कोई रियल वीडियो नहीं बल्कि गाने का एक वीड‍ियो था। सपना चौधरी का ये वीड‍ियो यूं तो पुराना है लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। हरियाणवी ड्रेस में हरियाणा की रागिनी सिंगर और डांसर बेहद खास नज़र आ रही हैं। इस वीड‍ियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

Mhara Haryana @itssapnachoudhary @karan.mirza

A post shared by Sapna Choudhary (@sapna_dance_lovers) on

गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 11 की प्रतियोगी रह चुकीं सपना चौधरी का जन्‍म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था सपना बचपन से इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें उच्च शिक्षा छोड़नी पड़ी। 2008 में सपना चौधरी के पिता का निधन हो गया था, उस समय वह सिर्फ 18 साल की थीं।

एक इंटरव्यू के दौरान सपना चौधरी ने यह भी बताया कि कैसे बिग बॉस के घर से आने के बाद धीरे-धीरे उनकी जिंदगी बदलती चली गई। सपना चौधरी ने बताया था कि जब वो बिग बॉस के घर से निकलकर पहली बार एयरपोर्ट पर पहुंची थीं तो वहां कई सारे लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आ गए थे। सपना ने इस इंटरव्यू में बॉलीवुड में स्टार किड को लॉन्च किये जाने का भी विरोध करते हुए कहा था कि देश में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है उन्हें मौका मिलना चाहिए।