सपना चौधरी का नया वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के नए वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। सपना चौधरी का नया म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘छोरी 96’ जबरदस्त हिट साबित हो रहा है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने में सपना चौधरी का लुक बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है। म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘छोरी 96’ में सपना चौधरी बिंदास हरियाणवी छोरी के किरदार में नजर आ रही हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि सपना चौधरी एक स्टोर में जाकर ड्रिंक मांग रही हैं लेकिन स्टोर में क्रेडिट कार्ड ना चलने पर दुकानदार उन्हें ड्रिंक देने से मना कर देता है।
इसके बाद सपना हरियाणवी भाषा में बोलती हैं ‘देखूंगी तने कैसे ना देगा।’ इस वीडियो को सपना चौधरी के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर यह गाना Times Music द्वारा रिलीज किया गया है। इस गाने को सैन वर्मा ने गाया है। गाने के Lyrics अमन भाटिया ने लिखा है। इस वीडियो के निदेशक पंकज सिवाच हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी स्कूटी चलाती भी नजर आ रही हैं। वीडियो के एक सीन में सपना चौधरी के हाथों में मेहंदी भी लगी है।
देखें वीडियो:
स्टेज परफॉरमर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली सपना चौधरी की लोकप्रियता आज काफी बढ़ गई है। सपना चौधरी ना सिर्फ हरियाणवी बल्कि हिंदी, भोजपुरी और पंजाबी गानों पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। सपना चौधरी मशहूर टीवी शो बिग बॉस के घर में भी जा चुकी हैं। बिग बॉस के घर से आने के बाद सपना चौधरी ने अपना लुक काफी बदल लिया है और अब वो अपने हर वीडियो में कुछ अलग अंदाज में नजर आती हैं। इससे पहले सपना चौधरी का म्यूजिक वीडियो ‘राम की सू’ भी दर्शकों को काफी पसंद आया था।