सपना चौधरी का नया वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में सपना चौधरी रेसलिंग रिंग के अंदर अपनी डांस का जलवा दिखा रही हैं। इंस्टाग्राम पेज sapnaofficial_hr से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सपना चौधरी रिंग के अंदर डांस परफॉरमेंस दे रही हैं और इस रिंग के किंग ‘द ग्रेट खली’ उन्हें निहार रहे हैं। खली ने भी सपना चौधरी के इस बेहतरीन डांस परफॉरमेंस का जमकर लुत्फ उठाया है। वीडियो में दिख रहा है कि रिंग के चारों तरफ दर्शकों की भारी भीड़ जमा है और वहां मौजूद सभी लोग इस डांस परफॉरेंस का जमकर लुत्फ ले रहे हैं।

आपको बता दें कि WWE के तौर पर CWE का आयोजन करनाल में किया गया है। करनाल में आयोजित CWE के रिंग में सपना चौधरी पहले भी नजर आ चुकी हैं। कुछ ही दिनों पहले हरियाणा की इस मशहूर डांसर सपना चौधरी का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो ‘देसी दारू’ गाने पर रिंग के अंदर बेजोड़ परफॉरमेंस देती नजर आई थीं। इसी रिंग में राखी सावंत ने भी अपन डांस का जलवा दिखाया था। लेकिन यहां डांस के दौरान मशहूर रेसलर रेबल ने राखी सावंत को उठा कर पटक दिया था जिससे उन्हें काफी चोट भी आई थी।

सपना चौधरी ने स्टेज डांस की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। सपना चौधरी हरियाणवी गानों के अलावा हिंदी, भोजपुरी और पंजाबी गानों पर भी डांस परफॉरमेंस दिखा चुकी हैं। जल्दी ही सपना चौधरी हिंदी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ मे एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। यह भी बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस के घर अंदर भी नजर आ चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Bqv-IvfDeR8/?utm_source=ig_embed