Sapna Choudhary New Video : जब भीड़ में से किसी ने सपना चौधरी पर लोहा फेका तो इस मशहूर डांस ने उसकी क्लास लगा दी। सपना चौधरी के साथ यह वाकया हरियाणा के करनाल में हुआ। सपना चौधरी यहां रिंग में डांस परफॉरमेंस दे रही थीं तब ही वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने सपना चौधरी की तरफ लोहा फेंक दिया। हालांकि भीड़ में से उस वक्त यह पता नहीं चल सका कि यह लोहा फेंका किसने है? लेकिन सपना चौधरी ने ऐसी हरकत करने वाले शख्स की खूब खबर ली। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोहा फेंके जाने के बाद सपना चौधरी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं कि ‘ अगर मां का दूध पिया होता तो पहले ही आगे आकर फेंक देता।’
वहां मौजूद एक शख्स सपना चौधरी से बात करता है और लोहा फेंकने को गलत बताते हुए वो कहता है कि लोहा फेंकने या पत्थर फेंकने से कुछ नहीं होता। इसके बाद सपना चौधरी यहां एक शेर पढ़कर भी सुनाती हैं। सपना चौधरी कहती हैं कि ‘कलाकार किसी वसर का गुलाम नहीं होता, और महफिल में यह यूं ही बदनाम नहीं होता, और यह बिक जाए तो प्यार में बिक जाए, वरना खरीदने वाले के पास इसका दाम नहीं होता।’
यहां आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले सपना चौधरी का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में नजर आ रहा था कि भीड़ सपना चौधरी के गाड़ी को घेर लेती है और एक शख्स उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। इसपर सपना चौधरी अपनी गाड़ी से उतरकर उस शख्स को ना सिर्फ फटकार लगाती हैं बल्कि गुस्से में आकर कहती हैं कि ‘त्हारे बाप ने खरीद कर दी है।’