लॉकडाउन में जब हर कोई घरों में कैद है, एंटरटेनमेंट के लिए यूट्यूब पर खूब गाने सर्च हो रहे हैं। यही कारण है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के कई पुराने वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच सपना का हरियाणवी गाना ‘बहू जमींदार की’ पर किया गाना खूब देखा जा रहा है। गौरतलब है कि सपना चौधरी इंटरनेट सेंसेशन के तौर पर जानी जाती हैं। उनके डांस के वीडियो यूट्यूब पर खूब सर्च किए जाते हैं और देखे जाते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में सपना हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते दिख रही हैं। स्टेज पर सपना चौधरी हरे रंग के सूट में गजब की लग रही हैं। उनके डांस के मूव्स पर लोग दीवाने हो जाते हैं। सपना चौधरी के इस स्टेज परफॉर्मेंस को लोग खूब एंन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी अपने फैंस के बीच घिरी हुई हैं। डांस के बीच कुछ लोग सपना के पास आ रहे हैं और उनपर पैसे लुटा रहे हैं तो कोई उनके साथ ठुमके लगा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो सपना चौधरी फैन क्लब के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग ‘सुल्फा सररार ठा गया’ रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इसके अलावा ‘जबर भरोटा’ गाने पर सपना का डांस खूब वायरल हुआ था। लोगों ने सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।
बता दें वह ‘बिग बॉस 11’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। इसके साथ ही वह हरियाणा से लेकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश में सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा के साथ की थी। शुरू में वह गाने भी गाती थीं। सपना चौधरी अपने रागिनी डांस को लेकर ज्यादे लोकप्रिय हैं।अपने परफॉर्मेंस दे लाखों फैन फॉलोइंग तैयार कर ली हैं।