Sapna Choudhary Bhojpuri Song: बिग बॉस एक्स कंट्स्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी इन दिनों अपने भोजपुरी नंबर पर तारीफें लूटती नजर आ रही हैं। हाल ही में हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना का एक भोजपुरी गाना सामने आया है। भोजपुरी दर्शक इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। आरएसवीपी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना-2’ जल्द ही भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर आने को तैयार है। इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन तंत्र शक्तियों से लोहा लेते नजर आएंगे।
इस फिल्म का आधार बुरी शक्तियों और तंत्र मंत्र पर है। अब इसी फिल्म का एक गाना सामने आया है जिसमें हरियाणा की शान सपना चौधरी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अभी गाने को रिलीज किए ज्य़ादा वक्त नहीं बीता है फिर भी गाने को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। गाने में सपना चौधरी अपने लटकों झटकों से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। ऑरेंज कलर की घाघरा चोली में सपना और भी खिल रही हैं। वहीं सपना के डांस स्टेप्स भी कमाल के हैं। सपना के गाने की शुरूआत धीमे अंदाज में होती है।
वहीं गाना तुरंत अपनी रफ्तार पकड़ लेता है। हर बार की तरह इस गाने में भी सपना की मस्ती नजर आ रही है। गाने में सपना गोदाम जैसे सेट पर गुंडों के सामने आइटम परफॉर्म करती दिख रही हैं।
