लॉकडाउन के बीच सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के डांस वीडियो खूब देखे जा रहे हैं। इस बीच डांसर का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसे इंस्टाग्राम पर उनके फैन क्लब के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में सपना चौधरी काले सूट में स्टेज पर अपने डांस से एंटरटेन करती नजर आ रही हैं। जिस एनर्जी से सपना चौधरी डांस परफॉर्म करती हैं, उसी एनर्जी से उनके फैंस भी उनका साथ देते हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी तो डांस कर ही रही हैं, दर्शकों के भी उनके फैंस भी जमकर ठुमके लगा रहे हैं। गाने के बोल हैं – थाड़ा भरतार (Thada Bhartar)।

गौरतलब है कि सपना चौधरी  इंटरनेट सेंसेशन के तौर पर जानी जाती हैं। उनके डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। देशभर में उनके लाखों फैंस उनके डांस वीडियो को बड़े चाव से देखते हैं। यही कारण है कि उनेक लाइव कंसर्ट में ना सिर्फ भीड़ होती है बल्कि इंटरनेट पर भी उनके डांस वीडियो की एक अलग ही लोकप्रियता है।

हाल ही में सपना चौधरी का नया  हरियाणवी सॉन्ग ‘सुल्फा सररार ठा गया’रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा भोजपुरी और पंजाबी गानों पर भी अपने डांस से फैंस का दिल जीत चुकी हैं। हरियाणा के अलावा वह मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और बिहार में अपना परफॉर्मेंस दे चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

Sapna Dance Present “Thada Bhartar” a latest haryanvi song. #sapnachoudhary #thadabhartar

A post shared by Sapna Choudhary (@sapna_choudhary25fc) on

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत ऑर्केस्ट्रा में गाने गाने और डांस से की। रागिनी को लेकर अलग पहचान बनाने वाली सपना चौधरी ना सिर्फ एक परफॉर्मर हैं बल्कि एक्टिंग भी कर चुकी हैं। पंजाबी फिल्मों सहित बॉलीवुड में आइटम नंबर भी दे किए हैं। टीवी के चर्चित शो बिग बॉस से वह काफी सुर्खियों में रहीं। इसका फायदा उनके करियर को भी मिला।