हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हरियाणवी सॉन्ग ‘समझा कर देख्यो छोरों’ पर सपना चौधरी स्टेज पर धमाकेदार परफॉरमेंस दे रही हैं। इस गाने पर सपना चौधरी के डांस परफॉमेंस का यह वीडियो वैसे तो पुराना है लेकिन लोगों ने इसे काफी पसंद किया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले ही शेयर किया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोगों की भारी भीड़ के बीच सपना चौधरी स्टेज पर डांस परफॉम कर रही हैं और वहां मौजूद लोग इस गाने पर उनके डांस परफॉरमेंस का खूब आनंद ले रहे हैं।

सपना चौधरी ने स्टेज डांसिंग की दुनिया से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां संघर्ष करते हुए सपना चौधरी ने डांसिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाया। आज सपना चौधरी ना सिर्फ हरियाणवी बल्कि हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी गानों पर जबरदस्त परफॉरमेंस देती नजर आती हैं।

देखें वीडियो:

इससे पहले सपना चौधरी का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सपना चौधरी शादी के घर में बिल्कुल देसी अंदाज में डांस करती नजर आई थीं। वीडियो में नजर आ रहा था कि कुछ महिलाएं घर में बैठ कर परंपरागत गीत गा रही हैं और सपना चौधरी इस गाने पर परफॉम कर रही हैं।

डांसिग के अलावा सपना चौधरी जल्दी ही एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने वाली हैं। हिन्दी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में जल्दी ही सपना चौधरी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।