सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंटरनेट सेंसेशन के तौर पर जानी जाती हैं। उनके डांस वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। लॉकडाउन में जब हर कोई घरों में कैद है, एंटरटेनमेंट के लिए यूट्यूब पर खूब गाने सर्च हो रहे हैं। इस बीच सपना चौधरी के डांस वीडियो (Sapna Choudhary dance) भी खूब देखे जा रहे हैं। साल 2016 में सपना चौधरी का हरियाणवी गाने ‘जबर भरोटा’ पर किया डांस खूब वायरल हो रहा है। इस धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से सपना चौधरी की डांस के प्रति दीवानगी देखी जा सकती है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी के स्टेज चारों ओर से दर्शकों से घिरा हुआ है। ऐसे में सपना चौधरी घूम घूम कर डांस कर रही हैं। कभी स्टेज के इस कोने से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं तो कभी उस कोने जा रही हैं। इसके साथ ही उनके डांस परफॉर्मेंस पर खुश होकर कुछ लोग उनपर लगातार पैसे लूटा रहे हैं। स्काई ब्लू कलर के शूट में सपना चौधरी ‘जबर भरोटा’ गाने पर जबर डांस करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतना लोकप्रिय हो रहा है कि अब तक इसे 9 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

‘जबर भरोटा’ गाने की बात करें तो इस गाने को देव कुमार देवा और शीनम कैथोलिक ने गाया है। म्यूजिक एचएसबी रोहतक का दिया हुआ है जबकि गीत लिखे हैं मोनू सुरेठिया ने। इस गाने के निर्देशक भी देव कुमार देवा ही है। इस गाने का सागा म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्माण किया गया है। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो पर 9 करोड़ व्यूज के साथ 80 हजार लाइक्स भी आ चुके हैं। हालांकि सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को 36 हजार लोगों ने नापसंद भी किया है।

बता दें भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi) और हरियाणवी (Haryanvi) फिल्मों में धमाल मचाने वाली सपना चौधरी ने इस वीडियो में स्टेज पर जबरदस्त जबर डांस किया है।