सपना चौधरी की पहचान आज एक बेहतरीन डांसर के तौर पर है। इस हरियाणवी डांसर की धमाकेदार डांस परफॉरमेंस के कई सारे वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं। सपना चौधरी की डांस का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हरियाणवी सॉन्ग ‘पल्लू करके ऐसे तू सताया ना करे’ पर सपना चौधरी बेहतरीन डांस परफॉरमेंस दे रही हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सपना चौधरी स्टेज पर डांस परफॉरमेंस दे रही हैं और दर्शकों की भारी भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसे देखने के बाद कई लोगों ने सपना चौधरी के डांस की जमकर तारीफ की है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सपना चौधरी डांस परफॉरमेंस के दौरान बेहतरीन फेस एक्सप्रेशन के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन कर रही हैं और लोग इस डांस परफॉरमेंस का जमकर लुत्फ भी उठा रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BpQpa44HQnf/
इससे पहले अभी हाल ही में सपना चौधरी का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सपना चौधरी पंजाबी फिल्म अवार्ड्स समारोह में डांस परफॉरमेंस देती हुई नजर आई थीं। इस परफॉरमेंस के दौरान बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र और राकेश रोशन भी वहां मौजूद थे।
https://www.instagram.com/p/BpHcdBTBtEc/?utm_source=ig_embed
हालांकि अब सपना चौधरी सिर्फ हरियाणवी गानों पर ही नहीं बल्कि हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी गानों पर भी अपनी डांस का लोहा मनवा चुकी हैं। बॉलीवुड फिल्म नानू की जानू में सपना चौधरी ने बेहतरीन डांस परफॉरमेंस दिया था। जल्दी ही सपना चौधरी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी और फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स से अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगी।