बिग बॉस के हर सीजन में घर वालों के लिए कुछ रूल बनते हैं। इन रूल्स में से एक रूल है कि कोई भी सदस्य घर के अंदर अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल नहीं करेगा। जो बिग बॉस के इस आदेश का पालन नहीं करता वह सजा का पात्र बन जाता है। ऐसा ही इस बार के सीजन 11 में हो रहा है। घर में सभी सदस्य हिंदी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन हिना खान इन सब में से एक हैं जो लगातार इस रूल को तोड़ रही हैं। वहीं वह इसके लिए सबसे माफी भी मांगती हैं।
हिना कहती हैं कि यह उनकी आदत में शुमार है। इसके लिए कई बार उन्हें बिग बॉस द्वारा डांट भी पड़ी है। लेकिन फिर भी हिना की अंग्रेजी बोलने की आदत्त छूटने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे ही एक वीडियो में सपना चौधरी हिना के अंग्रेजी बोलने से काफी गुस्सा हो जाती हैं। इस दौरान वह हिना को काफी कुछ बोल जाती हैं। सपना इसकी शिकायत बिग बॉस से करती हैं। सपना बिग बॉस को बताती हैं कि हिना अंग्रेजी बोल रही हैं। सपना के टोकने पर भी हिना अंग्रेजी का इस्तेमाल करने से नहीं रुकतीं। इसके बाद सपना बिग बॉस से कहती हैं कि हिना अंग्रेजी बोल रही हैं, इसे स्टोर रूम में ले जाओ और वहां से दरवाजा खोल कर बाहर फेंको।
सपना की इस बात का समर्थन करते हुए हिना कहती हैं, ‘प्लीज प्लीज’। आपको बता दें, हिना अंग्रेजी बोलने के चक्कर में सलमान खान से भी डांट खा चुकी हैं। अभी पीछे वीकेंड का वार एपिसोड में शनिवार को घर के अंदर पहुंचे सलमान खान ने हिना को काफी डांटा था और उन्हें आग में घी डालने वाला कहा था। इसके साथ ही भाईजान ने कहा था कि हिना लोगों को उकसाने का काम भी करती हैं।