रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म का अभी भी दर्शकों के बीच काफी क्रेज है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले वीकेंड में काफी अच्छी कमाई कर सकती है क्योंकि फिल्म ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल रही है। इसी के साथ एक बार फिर से हिरानी ने साबित कर दिया कि वह ऑडियंस को हिट फिल्में देने के लिए ही जाने जाते हैं। इस साल की इन पांच फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर भी जबरदस्त कमाई-

संजू- साल 2018 बॉक्स ऑफिस के लिए भी अच्छा साबित रहा है। फिल्म राजी, पैडमैन, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी तमाम अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुई थीं। वहीं फिल्म संजू एक्टर संजय दत्त की लाइफ से जुड़े कई राज खोलती है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा लीड भूमिका में हैं। फिल्म अबतक 112 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।

रेस-3 : सलमान खान स्टारर फिल्म रेस-3 ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ 17 लाख रुपए का बिजनेस किया था। ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं। हालांकि फिल्म से दर्शक निराश जरुर हुए लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म से जबरदस्त कमाई की।

बागी -2 : टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया था। अहमद खान की फिल्म में टाइगर ने जबरदस्त एक्शन दिखाया था। बागी 2 हिट फिल्म बागी का ही सीक्वेल थी।

पद्मावत: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। यही कारण है कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 19 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड भूमिका में थे। फिल्म पहले साल 2017 में ही रिलीज होने वाली थी हालांकि विवादों के कारण इसे बाद में इसे जनवरी 2018 में रिलीज किया गया था।

वीरे दी वेडिंग- करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की फिल्म वीरे दी वेडिंग ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ 70 लाख रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में दोस्ती के मायने और उतार-चढ़ाव को बखूबी दिखाया गया है। ट्रेड एनालिस्ट की इस बात की उम्मीद नहीं थी कि महिलाओं पर आधारित इस फिल्म की इतनी शानदार ओपनिंग हो सकती है।

https://www.jansatta.com/entertainment/