डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में परेश रावल ने संजय दत्त के पिता की भूमिका निभाई। फिल्म में परेश रावल को सुनील दत्त के किरदार में बहुत पसंद किया गया। फिल्म में संजय दत्त की भूमिका निभा रहे रणबीर के पिता बने परेश रावल हू-ब-हू सुनील दत्त जैसे लग रहे हैं। दर्शकों ने परेश की अदाकारी को फिल्म में काफी पसंद किया है। परेश रावल की अदाकारी का तो हर कोई कायल है, वहीं सुनील दत्त भी उनकी कलाकारी को खूब सराहते थे। इस बाबत साल 2005 में सुनील दत्त ने परेश रावल को एक पत्र भी लिखा था।

25 मई साल 2005 को परेश रावल को दत्त द्वारा भेजा गया एक पत्र मिला था। यह पत्र परेश को दत्त ने उनके जन्मदिन पर दिया था, जो कि 30 मई को था। यह पत्र सुनील दत्त के लेटरहैड पर था और पत्र के अंत में सुनील दत्त के साइन थे। इस पत्र को देख कर परेश रावल काफी उत्साहित हो गए थे। वह हैरान भी थे कि सुनील दत्त ने उन्हें लेटर भेजा है। इतने सालों तक परेश ने वह लेटर संभाले रखा और इस बारे में भूल गए। 3 जनवरी साल 2017 को जब परेश राजकुमार से मिलने जा रहे थे ऐसे में परेश ने अपनी पत्नी स्वरूप संपत से कहा कि उनके कुछ कागजात ड्रॉर में पड़े हैं, वह ला दें।

sanju, sanju box office collection, sanju collection, sanju 4nd day collection, sanju box office collection day 4, sanju day 4 collection, sanju 4nd day box office collection, sanju movie online, sanju movie download, sanju movie download online, sanju full movie download, sanju movie
Sanju: रणबीर कपूर और परेश रावल

इसके कुछ देर बाद परेश की पत्नी ने उन्हें बताया कि उन्हें सुनील दत्त का एक डॉक्यूमेंट मिला है। परेश के लिए यह वह साइन था जिसने उन्हें सुनील दत्त का किरदार निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। यह पत्र उसी दिन मिला जिस दिन राजकुमार ने परेश को ‘संजू’ की स्टोरी सुनानी थी। एक इंटरव्यू के दौरान परेश ने कहा- ‘यह लेटर उसी दिन मिला जब राजू मुझे फिल्म संजू की स्टोरी नेरेट करने वाले थे। उस दिन वह मुझे मेरे रोल की स्क्रिप्ट सुनाने वाले थे।’

sanju, sanju collection, sanju box office collection, sanju total collection, sanju box office collection day 9, sanju box office collection worldwide, race 9 box office collection worldwide
SANJU में रणबीर कपूर और परेश रावल

https://www.jansatta.com/entertainment/