Sanju Box Office Collection: राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ रिलीज होने के साथ ही बॉक्सऑफिस पर कमाई के झंड़े गाड़ रही है। फिल्म की कहानी एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। फिल्म में एक्टर की लाइफ से जुड़े कई राज और उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच इतना क्रेज है कि फिल्म  इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई  इसके साथ ही ओपनिंग डे पर इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘संजू’ ने कमाई के मामले में सलमान खान, राजकुमार राव जैसे अभिनेताओं की फिल्मों को भी मात दे दी है। फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोईराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं।

साल 2018 में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म- ‘संजू’ ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया था। संजू इस साल सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। ‘संजू’ ने शुक्रवार को 34 करोड़ 75 लाख रुपए तो शनिवार को 38 करोड़ 60 रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है। ‘संजू’ की रिलीज से पहले यह रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म रेस 3 के नाम था जिसने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ 17 लाख रुपए का बिजनेस किया था। वहीं ‘बागी 2’ ने 25 करोड़ 10 लाख रुपए का कारोबार किया था तो वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने ओपनिंग डे पर 19 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

Sanju Box Office Collection Day 4 Live Update

‘संजू’ साल 2018 की हाइयेस्ट वीकेंड ओपनर

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ इस साल की वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ ने वीकेंड पर 114 करोड़ रुपए (पांच दिनों में) का कारोबार किया था। वहीं संजू नॉर्मल वीकेंड पर ही रिलीज हुई है। इसके साथ ही सलमान खान की ‘रेस-3’ 106 करोड़ 47 लाख रुपए के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है।

रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने कमाई में बनाया रिकॉर्ड

‘संजू’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ‘बेशर्म’ (2013) ने 21 करोड़ 56 लाख रुपए का बिजनेस किया था।

हाइयेस्ट वीकेंड ओपनर रणबीर कपूर के लिए

‘ये जवानी है दीवानी’ जिसमें रणबीर कपूर ने बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी, ने फिल्म ने 61 करोड़ 87 लाख रुपए की पहले वीकेंड पर कमाई की थी। ‘बेशर्म’ और ‘पीके’ को भी संजू ने पीछे छोड़ दिया है।

टीसीरीज़ मैनेजमेंट ने की थी शिकायत

हाइयेस्ट ओपनर राजकुमार हिरानी के लिए

अनुष्का शर्मा और आमिर खान स्टारर पीके ने ओपनिंग डे पर 25 करोड़ 45 लाख रुपए का बिजनेस किया था, वह अभी तक ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। संजू 34 करोड़ 75 लाख रुपए की पहले दिन कमाई कर राजकुमार हिरानी को टॉप ओपनर बना दिया है।

हाइयेस्ट वीकेंड ओपनर हिरानी के लिए

118 करोड़ रुपए के पहले वीकेंड कलेक्शन के साथ ही संजू ने अब फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी को हाइयेस्ट वीकेंड ओपनर का खिताब दिलवा दिया है। जबकि उनकी दूसरी नंबर की फिल्म पीके ने 93 करोड़ 82 लाख रुपए का बिजनेस किया था।

बाहुबली का भी तोड़ा रिकॉर्ड

रविवार को 46 करोड़ 71 लाख रुपए का बिजनेस संजू ने किया था इसी के साथ संजू किसी भी बॉलीवुड फिल्म से सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसके पहले बाहुबली 2 ने 46 करोड़ 50 लाख रुपए का रिलीज के तीसरे दिन बिजनेस किया था।