Sanju Box Office Collection: राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही कमाई के झंडे गाड़ रही है। एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर इस साल कमाई के कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। ‘संजू’ इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, इसके अलावा इस साल ओपनिंग वीकेंड पर भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई है। इसके अलावा ‘संजू’ ने सलमान खान और आमिर खान की फिल्म को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। ‘संजू’ ‘बाहुबली-2’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
‘संजू’ ने सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ और आमिर की ‘पीके’ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ ने ओपनिंग डे पर 220 करोड़ 51 लाख रुपए का बिजनेस किया था। वहीं दूसरे वीक में फिल्म ने 92 करोड़ 67 लाख रुपए की कमाई की। तीसरे सप्ताह में फिल्म 31 करोड़ 62 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही थी। चौथे वीक में ‘संजू’ 10 करोड़ 48 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही थी। ‘संजू’ ने पांचवें सप्ताह में 2 करोड़ 47 लाख रुपए का बिजनेस किया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 339 करोड़ से ज्यादा हो गया है। जबकि सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने पहले वीकेंड में 114 करोड़ 93 लाख रुपए का बिजनेस किया था। पहले वीक में 206 करोड़ 4 लाख रुपए का आंकड़ा छूने में कामयाब रही थी। फिल्म का लाइफलाइम कलेक्शन 339 करोड़ 16 लाख रुपए पहुंचा था।
वहीं आमिर खान स्टारर फिल्म ‘पीके’ ने पहले वीकेंड में 95 करोड़ 21 लाख रुपए की कमाई की थी और पहले वीक में 182 करोड़ 39 लाख रुपए का आंकड़ा छुआ था। ‘पीके’ का लाइफटाइम कलेक्शन 339 करोड़ 50 लाख रुपए है। जबकि संजू का अबतक का कुल कलेक्शन 339 करोड़ 70 लाख रुपए है। रिलीज के 1 महीने के बाद भी सिनेमाघरों में अभी भी ‘संजू’ चल रही है और फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं। साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ का कुल कलेक्शन 387 करोड़ 39 लाख रुपए है, इस हिसाब से ‘संजू’ से कमाई के मामले में आगे सिर्फ ‘दंगल’ है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दिया मिर्जा, सोेनम कपूर, मनीषा कोईराला, अनुष्का शर्मा और परेश रावल जैसे कई अन्य सितारे भी लीड भूमिका में हैं।