Sanju Box Office Collection Day 12: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘संजू’ बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रह है। संजू ने दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई की यही कारण है कि फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 271 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गया है। सोमवार को फिल्म ने 9 करोड़ रुपए हो गया है। जिसके साथ ही 11 वें दिन फिल्म का कलेक्शन 271 करोड़ हो गया है। फिल्म की कहानी अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोईराला, परेश रावल, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल और जिम सरब जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं। ‘संजू’ रणबीर कपूर के करियर की अबतक की सबसे बड़ी हिट मानी जा रही है।

क्रिटिक्स और पब्लिक ने फिल्म को पॉजिटिवि रिस्पांस दिया था, यही कारण है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाई के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रही है ‘संजू’ ने रिलीज के दूसरे दिन की 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। जबकि तीसरे दिन ही फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी।

https://www.jansatta.com/entertainment/

Live Blog

16:33 (IST)11 Jul 2018
संजू के पास अभी 2 दिन और

'संजू' का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का सफर इसी रफ्तार से जारी रहता है तो फिल्म 300 करोड़ रुपए तक का बिजनेस आसानी से कर सकती है। वैसे भी 'संजू' के पास अभी 2 दिन और हैं, और इस शुक्रवार को बॉलीवुड से 'सूरमा' और हॉलीवुड की 'ऐंट मैन ऐंड द वास्प' रिलीज हो रही है।

15:35 (IST)11 Jul 2018
दूसरे वीक में फिल्म ने 78.50 रुपये बटोरे

पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये बटोरने वाली यह बायोपिक, साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी। 'संजू' ने पहले हफ्ते 200 करोड़ रुपये उगाहे जबकि दूसरे वीकेंड की कमाई 61.75 करोड़ रु. रही। दूसरे सोमवार फिल्म के खाते में 9.25 करोड़ जबकि मंगलवार को 7.50 करोड़ कमाए। दूसरे हफ्ते (5 दिनों में) फिल्म ने 78.50 रुपये बटोर लिए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते फिल्म 93-94 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब होगी।

14:33 (IST)11 Jul 2018
संजू ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़

रिलीज के 12वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म अब तक 281 करोड़ 98 लाख रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस गुरुवार तक 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है, क्योंकि अब सिर्फ 18 करोड़ दो लाख रुपए की ही कमी है।

13:09 (IST)11 Jul 2018
ये है 2 वीक की संजू की कुल कमाई

तमाम ट्रोलिंग के बाद भी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू का लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म की दूसरे वीकेंड भी जबरदस्त कमाई रही। देशभर में रिलीज के दूसरे वीकेंड तक फिल्म का कुल कलेक्शन 265.48 करोड़ रुपये रहा।

12:51 (IST)11 Jul 2018
टूटने वाले हैं कई रिकॉर्ड

रिलीज के पहले दिन से ही कई रिकॉर्ड धवस्त करती आ रही संजू की कमाई को लेकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म दूसरे मंगलवार को 8.40 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। जिसके चलते रिलीज के 12 दिन बाद फिल्म की कमाई 283.18 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।

12:07 (IST)11 Jul 2018
सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म

'संजू' ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की थी, इसी के साथ ही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। फिल्म के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा हैं।

11:45 (IST)11 Jul 2018
इस टॉप 10 लिस्ट में भी आई 'संजू'

पांच दिन में फिल्म ने 150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी और 10 दिन में फिल्म ने 250 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई करने के कारण 'संजू' इस साल की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है।