Sanju, Race 3 Box Office Collection: संजय दत्त की बायोपिक संजू वीक डेज में भी box office collection के मामले में धमाल मचा रही है। संजू को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। फिल्म box office पर धमाल कर रही है। Sanju एक्टर संजय दत्त की जिंदगी के कुछ हिस्से पर बनी फिल्म ने Box Office Collection में बड़ी-बड़ी फ्लिमों को मात दे दी है। Sanju ने पहले वीकेंड में ही इतना Box Office Collection कर लिया है कि कई बड़ी फिल्मों का उतना कुल बिजनेस नहीं हुआ है। रणबीर कपूर की फिल्म संजू का पहले दिन का Box Office Collection 34.75 करोड़ रुपए रहा था। वहीं अगर संजू के पूरे वीकेंड के Box Office Collection की बात करें तो यह 120 करोड़ से ज्यादा रहा। इसके अलावा सलमान खान की रेस 3 भी थियेटर में लगी हुई है लेकिन उसको उतना अच्छा रेसपॉन्स नहीं मिल रहा है।
Sanju, Race 3 Box Office Collection: संजू आज 200 करोड़ के क्लब में हो जाएगी शामिल! इतनी कर चुकी है कमाई
Sanju Box Office Collection Day 6 Worldwide: Sanju ने पहले वीकेंड में ही इतना Box Office Collection कर लिया है कि कई बड़ी फिल्मों का उतना कुल बिजनेस नहीं हुआ है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

TOPICSSANJU
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 05-07-2018 at 11:19 IST
Highlights
यह सलमान खान का स्टारडम ही है कि एक ऐवरेज फिल्म भी 170 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है। खैर, ईद पर रिलीज रेस 3 की बात करें तो फिल्म ने 20 दिनों में 173 करोड़ की कमाई कर ली है। अब फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन ज्यादा से ज्यादा 175 करोड़ तक जा सकता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज रही है।
फिल्म ने सलमान खान की 'रेस-3' और टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'संजू' का बजट 100 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के बीच इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
जय दत्त की बॉयोपिक देखने के लिए दुनियाभर में ऐसी भीड़ उमड़ी कि रणबीर कपूर ने 'संजू' के जरिए रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली। फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 34.75 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 38.60 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 46.71 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 25.35 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 21.50 करोड़ रुपए और बुधवार को 18 करोड़ रुपए कमा डाले।
फिलहाल अब यह दौड़ 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की है। देखना होगा कि कितने दिनों में 200 करोड़ का कलेक्शन कर पाती है। अगर यह आंकड़ा 200 करोड़ के पार हो जाता है तो 'पद्मावत' और 'बागी 2' के बाद साल की तीसरी फिल्म बन जाएगी।
संजू ने अब तक कुल 186.41 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने रिलीज के छठे दिन मतलब बुधवार को 18.90 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं पांचवें दिन 22 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए का है और फिल्म ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 'रेस-3' अब 'बागी-2' को कलेक्शन के मामले में मात देने की राह पर है।
यह फिल्म साल 2018 की सबसे धमाकेदार ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई। इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ रुपये की कमाई की है। सोमवार को संजू ने 25.35 करोड़ रुपये कमाए।
फिल्म के कमाई के नबंर तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल हो सकती है।