शोले के ‘ठाकुर’ यानी संजीव कुमार का आज जन्मदिन है। वैसे तो संजीव कुमार ने अपने करियर में कई फिल्में कीं लेकिन एक फिल्म ऐसी थी जिसमें उन्होंने एक नहीं बल्कि पूरे 9 किरदार किए थे। यह किसी फिल्म में किसी भी एक्टर द्वारा किए गए सबसे ज्यादा रोल हैं। इस फिल्म का नाम था ‘नया दिन नई रात।’
यह फिल्म साल 1974 में 7 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजीव कुमार के अलावा जया भादुड़ी, वी गोपाल, दिलीप दत्त भी थे। यह फिल्म तेलगू की Navarathri नाम की फिल्म पर बनी थी। वह फिल्म 1966 में आई थी।
Read also: गब्बर के अलावा मिर्जा गालिब भी बनने वाले थे संजीव कुमार, जानिए ऐसी अन्य फिल्मों के बारे में
क्या था रोल: फिल्म में संजीव कुमार ने पूरे नौ रोल किए थे। इस फिल्म में उन्होंने लूले-लंगड़े, अंधे, बूढ़े, बीमार, कोढ़ी, किन्नर, डाकू, जवान और प्रोफेसर का किरदार निभाया था।
Read Also: संजीव कुमार की 10 शानदार फिल्में




