संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है। फिल्म ने डेढ़ हफ्ते से भी कम समय में यह कलेक्शन किया है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ जहां इतना अच्छा बिजनेस कर रही है वहीं तमाम शहर ऐसे भी हैं जहां फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है। राजस्थान हाईकोर्ट के जज के लिए आज फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। जाहिर आप सोच रहे होंगे कि मेकर्स ने यह फैसला क्यों किया है।

आपको बता दें कि फिल्म के दो मुख्य कलाकारों और भंसाली के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था जिसके चलते मेकर्स ने जज को यह फिल्म दिखाने का फैसला किया है। पिछले साल मार्च में संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में भंसाली ने जज ने फिल्म पूरी होने के बाद इसे देखने का आग्रह किया था। इसी मामले में कोर्ट के जज संदीप मेहता और कुछ न्यायिक अधिकारियों के लिए यह स्क्रीनिंग रखी जा रही है।

ग्लैमरस फोटोशूट के बाद अब ट्रेडिशनल अवतार, देखें दीपिका पादुकोण के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें

Deepika Padukone, actress Deepika Padukone, Deepika Padukone photos, Deepika Padukone, Padmaavat, Deepika Padukone Photoshoot, Deepika Padukone, Sabyasachi, Sabyasachi Mukherjee, Deepika Padukone latest photoshoot, Deepika Padukone, entertainment, jansatta

बता दें कि दीदवाना थाने में वीरेंद्र सिंह और नागपाल सिंह ने यह मामला निर्देशक और दो कलाकारों के खिलाफ दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है और राजपूत महारानी पद्मवती की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस मामले का निपटारा करने के लिए उस वक्त भंसाली ने कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने उस वक्त प्राथिमिकी पर रोक लगा दी थी और मामले की जांच जारी रखने के आदेश दे दिए थे।