संजय लीला भंसाली ने ‘हम दिल दें चुके सनम’, देवदास, ‘पद्मावत’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में अपने ग्रैंड मूवी सेट्स और उनकी बारीकियों के लिए जाने जाते हैं। संजय लीला भंसाली हर बार दर्शकों को अलग-अलग दुनिया से रूबरू कराते हैं। इस बार संजय लीला भंसाली ओटीटी के लिए सीरीज बना रहे हैं जिसका नाम है ‘हीरामंडी’।
हीरामंडी के साथ संजय लीला भंसाली ओटीटी को भी अगले स्तर पर लेकर जा रहे हैं। आजादी के पहले के भारत में तवायफों के जीवन में प्रेम और धोखे की कहानियां आपको इस सीरीज में देखने को मिलेंगे। भंसाली आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाएंगे जहां तवायफों की बहुत इज्जत थी और उस इलाके को शाह मोहल्ला कहा जाता था।
दिलचस्प बात यह है कि यह देखते हुए कि ‘हीरा मंडी’ ग्लोबल दुनिया में देश की सबसे बड़ी ओटीटी पेशकश है। इसमें कोई हैरानी की बात भी नहीं है क्योंकि संजय लीला भंसाली ने हमेशा गुपचुप तरीके से और लगन के साथ काम करना चुना है, जब तक कि वह खुद इसे दुनिया के सामने पेश करने के लिए तैयार नहीं हो जाते।
एक सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के लिए लगभग 1,60,000 स्क्वायर फुट का एक विशाल सेट बनाया गया है। निर्देशक व्यक्तिगत रूप से इसकी हर छोटी से छोटी चीज पर गौर कर रहे हैं। अभिनेता के लुक से लेकर, सेट की बारीकियां और आर्ट डिजाइन तक सब कुछ वो देख रहे हैं। यहां तक कि हर सीन के साथ लाइटिंग पर भी वो पैनी नजर रखते हैं जो एक अलग विजुअल विगनेट को कैप्चर करती है।
‘हीरा मंडी’ को अपनी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना कहते हैं।
,