शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान हाल ही में लोकप्रिय मैगज़ीन ‘वोग’ के कवर पर नज़र आईं। नेपोटिज़्म के नाम पर जहां सुहाना को कई लोगों ने ट्रोल किया वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनके क्यूट लुक्स और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे थे। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि मैगज़ीन के कवर शूट के बाद वे काफी सुर्खियों में आ गईं थी और अब माना जा रहा है कि वे जल्द ही फिल्मी दुनिया में अपना पर्दापण करने जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान को लॉन्च करने के लिए बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों के नाम पर विचार कर रहे हैं।
शाहरूख के एक दोस्त के मुताबिक, ‘उनका बेटा आर्यन अभी एक्टिंग को लेकर बहुत ज़्यादा उत्साहित नहीं हैं लेकिन सुहाना अपने एक्टिंग करियर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि शाहरूख चाहते हैं कि सुहाना इंडस्ट्री में पूरी तैयारियों के साथ दाखिल हो, यही कारण है कि वे काफी समय से नियमित तौर पर थियेटर कर रही हैं। शाहरूख और उनकी पत्नी गौरी दोनों मानते हैं कि सुहाना अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हो चुकी हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘सुहाना को लॉन्च करने के लिए करण जौहर काफी स्वाभाविक नाम हैं लेकिन शाहरूख और गौरी कुछ और नामों पर भी विचार कर रहे हैं। जहां तक मुझे मालूम है, संजय लीला भंसाली से लेकर सुजॉय घोष तक सुहाना को लॉन्च करने में अपनी दिलचस्पी दिखा चुके हैं। वे एक नेचुरल एक्ट्रेस हैं। शबाना आज़मी ने सुहाना को एक प्ले में देखा था और उनकी काफी तारीफ की थी।’