छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो ‘दीया और बाती हम’ में मच गया है बवाल। दरअसल, दर्शकों की आइडल बहु संध्या ने अपने ऑन-स्क्रीन पति सूरज को मार दिया है ज़ोर का तमाचा।
ख़बर है कि संध्या यानि दीपिका सिंह ने अपने को-एक्टर अनस रशीद यानि सूरज को पूरी यूनिट के सामने जड़ दिया है थप्पड़।
सूत्रों की मानें तो दीपिका ने अनस पर आरोप लगाया है कि अनस उन्हें गैर जरूरी ढंग से छू रहे थे जिस वजह से उन्होनें अनस को थप्पड़ मारा है।
दीपिका जिस तरह अपने शो में गलत बात के लिए आवाज़ उठाती नज़र आती हैं ठीक उसी तरह वह रियल लाइफ में भी अपने साथ हुए गलत बर्ताव के लिए बोलती नज़र आई।
अब यह सब सिर्फ टीआरपी के लिए ख़बरें बनाई गई हैं या सच में कुछ ऐसा हुआ यह तो ‘दीया और बाती हम’ के ही स्टार्स बता सकते हैं।
ख़बर यह भी है कि अनस ने दीपिका के खिलाफ सिने एसोसिएशन में शिकायत दर्ज कर दी है।
यह मामला कितना आगे जाएगा यह तो पता नहीं लेकिन सच्चाई जल्दी ही समाने आने की आशंका है।