दिलजीत दोसांझ जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं वो दर्शकों को खुद से प्यार करने का एक मौका देते हैं या फिर अपनी दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत आपको प्रभावित कर देते हैं। एक बार फिर दिलजीत ऐसे किरदार को लेकर सामने आ रहे हैं जिससे आप उनसे और ज्यादा प्रभावित हो जाएंगे। इस समय एक्टर अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में वो हॉकी लीजेंड संदीप सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म के निर्माताओं ने आज 27 नवंबर को फिल्म का पहला टीजर पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें आधा दिलजीत का तो आधा संदीप सिंह का चेहरा नजर आ रहा है।

पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। उन्होंने लिखा- सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म हॉकी लीजेंड संदीप सिंह पर आधारित फिल्म का टीजर पोस्टर। दिलजीत दोसांझ लीड एक्टर का किरदार निभाएंगे। शाद अली इसे डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। कल पहला लुक जारी किया जाएगा।

फिल्म एक बायोपिक नहीं है बल्कि संदीप की जिंदगी के अनुछुए पहलुओं से दर्शकों को रुबरु करवाएगी। फिल्म में दिलजीत का साथ देंगी जुड़वा 2 स्टार तापसी पन्नू। दोनों पहली बार साथ में काम करते हुए दिखेंगे। फिल्म की कहानी दो हॉकी खिलाड़ियों की प्रेम कहानी और रिलेशनशिप को लेकर है। हालांकि अभी इसकी सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है।


फिल्म के लिए तापसी और दिलजीत हॉकी प्रोफेशनल्स से सख्त ट्रेनिंग ले रहे हैं। दोनों ने इसी साल अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग करनी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां तापसी सेट्स से अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं वहीं दिलजीत ने अपने लुक के साथ ही सभी जानकारियों को छुपाकर रखा हुआ है।