बॉलीवुड छोड़ चुकी अभिनेत्री सना खान इन दिनों मुफ्ती अनस सैयद से शादी करने को लेकर बेहद चर्चा में हैं। उनकी शादी और हनीमून की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। हाल ही में सना में अपनी शादी और अनस से निकाह को लेकर पहली बार मीडिया से बात की और बताया कि अनस से शादी का फैसला उन्होंने जल्दबाजी में नहीं लिया था बल्कि उनके जैसे इंसान के लिए उन्होंने सालों से प्रार्थना की थी।

सना खान ने ई टाइम्स से बातचीत में अनस से अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में बताया, ‘हम पहली बार 2017 में मक्का में मिले थे। मक्का से लौटे वक्त हम रास्ते में मिले थे और वो हमारी बहुत ही छोटी मुलाकात थी। मैंने 2018 के आखिर में उनसे बात की और धर्म से जुड़े कई सवाल उनसे पूछे।’  सना खान ने आगे बताया कि दोबारा अनस से उनकी बातचीत 2020 में शुरू हुई। इसी साल की शुरुआत में सना खान का ब्रेकअप भी हुआ था जिस पर लोगों ने कई बातें की और कहा कि यह शादी का निर्णय रिबाउंड है।

इस पर सना का कहना था, ‘आप रिबाउंड पर अफेयर कर सकते हैं, शादी नहीं। जिस लाइफ को मैंने पीछे छोड़ दिया, उसमें ब्वॉयफ्रेंड होना नॉर्मल बात है। ये कुछ ऐसी चीज़े हैं, जिन पर मुझे खेद है।’ सना ने अनस से शादी पर कहा, ‘ये कोई जल्दबाजी का निर्णय नहीं था। मैंने ऐसे आदमी के लिए सालों से प्रार्थना की है। मुझे इनके बारे में जो चीज़ सबसे अच्छी लगती है वो ये है कि अनस शरीफ हैं। उनके अंदर हया है। वो जजमेंटल नहीं हैं।’ फैमिली प्लानिंग पर सना ने जवाब दिया, ‘मेरे पति चाहते हैं कि मैं पूरा समय लूं। लेकिन मैं निश्चित रूप से जल्दी ही मां बनना चाहती हूं।’

सना खान के पति अनस ने भी सना से शादी को अपनी खुशनसीबी बताई। उन्होंने कहा, ‘मैंने सना से शादी करने को लेकर  भगवान से प्रार्थना की और भगवान ने मेरी सुन ली। मुझे लगता है कि अगर मैंने किसी और से शादी की होती तो मैं इतना खुश कभी नहीं होता। लोग अक्सर मुझसे कहते हैं कि मैंने एक एक्ट्रेस से शादी क्यों की लेकिन ये सब छोटी सोच के लोग हैं। ये मेरी ज़िन्दगी है और किसी और को इसमें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। सना और अनस फिलहाल अपने हनीमून को लेकर कश्मीर में हैं।