स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना अपने जोक्स को लेकर विवादों में भी फंस जाते हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर हुई कंट्रोवर्सी के बाद भी उनके मजाकिया अंदाज पर कई लोगों ने लगातार सवाल खड़े किए। आज के दिन यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन समय अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन को उन्होंने लोगों से माफी मांगने के लिए चुना। आइए जानते हैं कि उन्हें अपनी किस बात का पछतावा है और किस लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी गलती स्वीकार की।

समय रैना आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन के अवसर पर उन्होंने दिव्यांगजनों से माफी मांगी। सवाल खड़ा होता है कि आखिर कॉमेडियन ने ऐसा किस वजह के चलते किया। दरअसल, इसके पीछे की वजह का खुलासा भी समय रैना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कर दिया है।

इंडियाज गॉट लेटेंट शो को पसंद काफी किया गया, लेकिन इसके चुनिंदा एपिसोड पर विवाद भी खूब खड़ा हुआ। सोशल मीडिया पर इसके विवादित जोक्स खूब वायरल हुए और लोगों ने इसके ऊपर आपत्ति भी जाहिर की। इनमें से एक दिव्यांगजनों पर की उनकी एक असंवेदनशील टिप्पणी भी थी। कॉमेडियन ने अपनी पोस्ट में विपुल गोयल, बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर और निशांत जगदीश तंवर का नाम भी शामिल किया। इस पैनल की मौजूदगी में ही दिव्यांगजनों पर गलत टिप्पणी की गई थी।

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन ने पति की एक्स वाइफ के मुंह पर फेंक दिया था जूस का गिलास, आज भी नहीं होता कोई अफसोस

समय रैना ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?

रविवार के दिन समय रैना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘आज मेरा बर्थडे है और इस दिन का उपयोग मैं जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए नहीं करना चाहता, बल्कि विकलांग लोगों से माफी मांगने के लिए करना चाहता हूं।’

उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे लिखा, ‘हम, समय रैना, विपुल गोयल, सोनाली ठक्कर, निशांत तंवर, बलराज घई, अपने शो की वजह से लोगों को हुए दुख पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं। आगे हम हमेशा सतर्क रहेंगे और समुदाय के सामने आने वाली परेशानियों को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश करेंगे। आपकी ताकत ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।’ सोशल मीडिया पर समय रैना की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने अपनी टिप्पणी को लेकर लोगों से माफी मांगी है।