Bigg Boss 14: शो पर इस वीकेंड नए साल का जश्न मनाने सनी लियोन आ रही हैं। सनी के साथ इस वीकेंड का वार एपिसोड में मोनालिसा और नागिन 5 फेम सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा भी आ रहे हैं। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, ‘सलमान खान ने भेजा है सितारों को इन्विटेशन। 2021 के पहले वीकेंड का वार में शामिल होने आ रहे हैं सनी लियोन, मोनालिसा, सुरभि चंदना शरद मल्होत्रा।’
वीडियो में सनी लियोन सहित सभी सेलेब्स कहते हैं कि सलमान सर ने उन्हें इन्विटेशन भेजा है। सनी लियोन कहती हैं, ‘सलमान सर ने हम सबको इन्विटेशन भेजा है। इस वीकेंड पर हम आ रहे हैं, न्यू ईयर के पहले वीकेंड को सेलिब्रेट करने के लिए।’ इसके साथ ही कलर्स ने आज रात के एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें राखी सावंत का हंगामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में झगड़े के दौरान जैस्मिन ने राखी के नाक को चोट पहुंचाई थी। इसी बात की लेकर राखी फिर जैस्मिन से भिड़ गईं हैं।
राखी किचन का कुछ काम करती हुईं नजर आ रही हैं इसी बीच उन्हें जैस्मिन चिढ़ाते हुए कहती हैं कि राखी ध्यान से नाक गिर जाएगी। राखी भड़कते हुए उन्हें जवाब देती हैं। जैस्मिन उन्हें फिर चिढ़ाते हुए कहती हैं कि काग़ज़ की टोपी से चोट लग गई थी।
View this post on Instagram
राखी कहती हैं, ‘दर्द बर्दाश्त करके बैठी हूं।’ जैस्मिन उन्हें ड्रामा कंपनी, हटेली कहती हैं। राखी कहती हैं, ‘चुड़ैल जैसे काम कम कर। शक्ल देख, चमगादड़ जैसी है।’ जैस्मिन कहती हैं कि आपकी तरह ठीक नहीं करवाई। इस बात पर राखी गुस्से में उन पर अपना हाथ उठाने लगती हैं। अब आज रात के एपिसोड में यह पता चलेगा कि क्या सच में राखी जैस्मिन के ऊपर हाथ उठा देती हैं।
राखी सावंत की बात करें तो वो शो में बतौर चैलेंजर आईं थीं। उनके आने के बाद शो में हंगामा कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है। वो कभी निक्की तंबोली से तो कभी जैस्मिन से उलझती दिखीं हैं। हालिया एपिसोड में राखी की मस्ती देखने को भी मिली थी। उन्होंने शो पर राहुल वैद्य से कहा था कि उन्होंने MBBS किया है और उन्हें पता है कि आलू खाने से हार्ट के ब्लॉकेज खुल जाते हैं। लेकिन जब उनसे MBBS का फूल फॉर्म पूछा गया तो वो जवाब नहीं दे पाई थीं।